बिहार सरकार के मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने किशनगंज जिला के लिए पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार यादव को मद्य निषेध पदक से सम्मानित किया। किशनगंज पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेगुन ने सब इंस्पेक्टर संजय कुमार यादव को पदक पहनाया और उन्हें बधाई दी।
बता दें कि बीते 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने एसआई संजय यादव के नाम पर मद्य निषेध पदक और प्रशस्ति पत्र जारी किया था जो अब किशनगंज एसपी द्वारा संजय यादव को दिया गया है।
मद्य निषेद पदक से सम्मानित होने पर सब इंस्पेक्टर संजय यादव ने कहा कि वह इस सम्मान से काफी गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं और उन्हें इससे भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए काफी प्रेरणा और ऊर्जा मिली है।
“इस क्षेत्र में काफी कड़ी मशक्कत की गई और शराब, स्मैक, गांजा के धंधेबाज़ों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। मेरे लिए ख़ुशी का दिन है कि मेहनत का परिणाम बेहतर आया है। गलत करने वालों के विरुद्ध आगे भी ऐसे ही कार्रवाई होगी। मैं अपने सहकर्मी, एलटीएफ और मुखबिरों को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने समय समय पर सुचना दे कर मेरी सहायता की।” संजय यादव बोले।
अवर निरीक्षक संजय यादव ने बाकी पुलिस कर्मियों से अपील कि वे सब उत्कृष्ट कार्य करें और जज़्बे के साथ काम करेंगे तो वे भी बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि अपने कार्यकाल में वह 500 से अधिक नशे में लिप्त अपराधियों को पकड़ चुके हैं।
Also Read Story
संजय ने कहा, “बेहतर काम का अंजाम बेहतर होता है, थोड़ा देर से ही सही। इस सम्मान से मैं ऊर्जा से लबरेज़ हूँ। गांजा, स्मैक, शराब… जो भी ऐसे गलत तत्व के लोग हैं उनपर सख्त कार्रवाई हो यही प्रयास है।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।