बिहार के किशनगंन में बिजली विभाग की लापरवाही से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, झुकी हुई बिजली तार की चपेट में महिला के आ जाने से यह हादसा पेश आया। घटना दिघलबैंक प्रखण्ड स्थित कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र अंर्तगत पलसा कनकई नदी घाट पर हुई है।
मृतका की पहचान 53 वर्षीय किताबनी खातून के रूप में हुई है, जो सिंघीमारी पंचायत के बैधनाथ पलसा वार्ड संख्या-1 स्थित डाकूपाड़ा की रहने वाली थी।
घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि मृतका अपने गांव डाकूपाड़ा से दिघलबैंक हाट जाने के लिए पैदल पलसा घाट के लिए निकली थी। नदी के दोनों छोर के बीच झुकी हुई धाराप्रवाह 11 हजार तार लटक रही थी। उसी तार की संपर्क में आने से तत्काल मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
लोगों ने बताया कि यहां से गुज़रने वाली 11 हजार वोल्टेज वाली तार कई दिनों से जमीन से मात्र 4-5 फिट ऊपर लटक रही है। ग्रीमीणों की मानें तो कई बार तार उठाने के लिए विभाग के कर्मियों को कहा गया पर विभागीय कर्मियों ने एक न सुनी।
घटना की ख़बर मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की जमावड़ा लग गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।