2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में तीन हफ्ते से भी कम समय बचा है ऐसे में नेताओं का पार्टी छोड़ने और नई पार्टी से जुड़ने का सिलसिला जारी है। बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से सांसद अजय निषाद भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए। मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
अजय निषाद मुजफ्फरपुर से टिकट कटने पर भाजपा से नाराज हैं। अपने एक्स हैंडल से उन्होंने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ हटाकर पार्टी छोड़ने का संकेत पहले ही दे दिया था। कांग्रेस में शामिल होने से पहले वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से मिले थे।
Also Read Story
मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में उन्हें कांग्रेस पार्टी में आधिकारिक रूप से शामिल किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, AICC बिहार के प्रभारी मोहन प्रकाश, कांग्रेस चुनाव कमेटी सदस्य और किशनगंज सांसद मोहम्मद जावेद प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद अजय निषाद ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया और कहा कि वह कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वह भाजपा का अहंकार तोड़ना चाहते हैं और गरीबों और पिछड़ों के लिए राहुल गांधी के विचार से प्रभावित हैं और मिलकर इस दिशा में काम करेंगे।
उन्होंने कहा, “मैंने कहा कि मैं 4 लाख 10 हज़ार वोट से जीता हूँ तो उन्होंने कहा कि आपका नहीं वो ऊपर वाले का वोट है। मुझे भी किसी का अहंकार तोड़ना है और खोया हुआ सम्मान वापस पाना है। किसी को फांसी की भी सज़ा होती है तो उसकी आखिरी इच्छा पूछी जाती है। आप मेरा टिकट काट रहे हैं और एक बार पूछा भी नहीं।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।