कांग्रेस ने बिहार की तीन लोकसभा सीट किशनगंज, कटिहार और भागलपुर के लिये अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। किशनगंज से डॉ. जावेद आज़ाद, कटिहार से तारिक़ अनवर और भागलपुर से अजीत शर्मा को टिकट मिला है।
डॉ. जावेद आज़ाद वर्तमान में किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वहीं, तारिक़ अनवर कटिहार के पांच बार सांसद रह चुके हैं। उन्होंने 12 बार कटिहार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा है। पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी ने उन्हें हराया था।
Also Read Story
अजीत शर्मा ने 2009 में भागलपुर सीट पर बीएसपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन तीसरे स्थान पर रहे थे। वर्तमान में वह कांग्रेस की टिकट पर ही भागलपूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
मंगलवार को पार्टी ने आंध्र प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुल 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग सीट पर कांग्रेस के टिकट पर मुनीष तमांग चुनाव लड़ेगे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।