बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताक़त से चुनाव लड़ रही है। इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में रोड शो करने भोजपुरी एक्टर और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट के सांसद मनोज तिवारी अररिया पहुंचे। मनोज तिवारी का हेलीकॉप्टर क़रीब साढ़े ग्यारह बजे सिकटी विधानसभा क्षेत्र के बरदाहा हाईस्कूल के मैदान में उतरा।
वहां से उनका रथ हाईस्कूल से निकल कर सिकटी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का भ्रमण करते हुए बरदाहा बाजार पहुंचा। उनके रोड शो में हजारों की संख्या में सड़क किनारे लोग मौजूद थे। इलाक़ा भ्रमण के बाद उनका काफिला वापस बरदाहा बाजार पहुंचा, जहां से वह वापस हैलीपेड पर पहुंचे।
Also Read Story
‘मोदी जी की योजनाओं से पूरा देश लाभान्वित’
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी के कार्यों से पूरा देश लाभान्वित हो रहा है और लोग केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि इस बार जनता भाजपा को भारी मतों से विजय बनाएगी। वहीं, विपक्ष पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों को अपना उम्मीदवार बना रहा है, जिसका जवाब भी जनता देगी।
“गरीबों के घर तक फ्री अनाज पहुंच रहा है, फ्री इलाज पहुंच रहा है, उज्ज्वला गैस पहुंच रही है, घर-घर इज़्ज़त पहुंची है। 70 साल का जो भी बुजुर्ग होगा, चाहे वो किसी भी क्लास से होगा, वो अगर मिडिल क्लास का भी है तब भी उनके इलाज कराने की ज़िम्मेदारी उनके बच्चों की नहीं है, वो जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी की है,” उन्होंने कहा।
मनोज तिवारी ने आगे कहा, “इसका (योजनाओं का) असर हम ग्राउण्ड पर देख रहे हैं, 25 करोड़ लोग ग़रीबी रेखा से ऊपर आये हैं, देश का विश्वास जम गया है मोदी जी पर। और जो हमारा 400 पार का आकलन है, हमें पूरा विश्वास है कि यह देश हमें देगा। क्योंकि दूसरी तरफ कौन हैं। दूसरी तरफ वो लोग हैं जो अभी भी देश के टुकड़े-टुकड़े करने की नीयत रखते हैं।”
‘गैर-एनडीए सरकार घुसपैठियों को बढ़ावा देती है’
बिहार के सीमांचल इलाक़े में कथित बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी समस्या है। खासकर पश्चिम बंगाल सरकार पर उन्होंने जमकर निशाना साधा और कहा कि गैर-एनडीए सरकार गैरकानूनी घुसपैठियों को बढ़ावा देती है।
“इस समस्या पर हमलोग काफी सफलता पाये हैं, आपको पता होगा बांग्लादेश-भारत सीमा अक्सर खुली होती थी, लेकिन अब उसकी तारबंदी हो चुकी है। अब एक अच्छी व्यवस्था हुई है, लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो साज़िश के तहत ऐसा कर रहे हैं, वो एक चुनौती है। मुझे लगता है कि बहुत जल्दी हम उस पर पार पा लेंगे,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे कहा, “कुछ राज्य जहां दूसरी पार्टियों की सरकार है। आप पश्चिम बंगाल की बात करिये, और भी जो राज्य दूसरे सरकारों की है जो एनडीए की नहीं है, वो लोग लगातार घुसपैठियों को बढ़ावा देते हैं और बाद में उन्हीं को सब कुछ देने की बात करते हैं।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।