बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने नियोजित शिक्षकों से संबंधित दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब नियोजित शिक्षक 6 मई तक आवेदन भर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 4 मई निर्धारित थी।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिये शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाना होगा। वहां पर रजिस्टर करने के बाद वो फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि, समिति ने अभी तक सक्षमता परीक्षा की तिथियों का ऐलान नहीं किया है।
Also Read Story
इसके अतिरिक्त समिति ने माध्यमिक स्तर (वर्ग 9-10) के लिये कॉमर्स विषय को वैकल्पिक विषय समूह (ऑप्शनल) में शामिल कर दिया है।
इन शिक्षकों को नहीं लगेगी फीस
जिन अभ्यर्थियों ने सक्षमता परीक्षा के पहले चरण के लिये लिए आवेदन किया था, परंतु किसी कारण से परीक्षा से वंचित रह गए थे, उनसे भुगतान नहीं लिया जायेगा। इसके लिए अभ्यर्थी को अपनी सक्षमता-1 में भरे गए विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्मतिथि को सही-सही भरना होगा। हालांकि, डाटा मैच नहीं होने पर भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थी अपने सभी विवरण भरने के पश्चात जैसे ही सेव (Save) बटन पर क्लिक करेंगे, डाटा मैच होने पर सॉफ्टवेयर खुद ही उसके पुराने भुगतान के विवरण को ले लेगा और आवेदन को सबमिट करने का विकल्प आ जायेगा। सबमिट करने पर अभ्यर्थी का आवेदन संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) को सबमिट हो जायेगा।
आवेदन पत्र सबमिट होने के बाद आवेदन जिले के डीपीओ के पास आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जायेगा। यदि आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि है या सुधार की आवश्यकता है, तो अनुमोदन (approve) होने से पूर्व ही शिक्षकों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से संपर्क कर आवेदन को री-व्यू (Review) करा कर वांछित सुधार करते हुए पुनः सबमिट करना होगा।
बताते चलें कि जो नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में सफल होंगे, उनको बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित नवनियुक्त शिक्षकों के बराबर वेतन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। ऐसे शिक्षकों को “विशिष्ट” शिक्षक कहा जायेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।