बिहार शिक्षा विभाग ने मधुबनी के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार को निलंबित कर दिया है। स्कूल के फर्नीचर मद तथा आधारभूत संरचना मद में आवंटित की गयी राशि का ख़र्च संतोषजनक नहीं पाये जाने, संध्याकालीन विडियो कॉन्फ्रेसिंग के बाद होने वाले पीपीटी प्रजेंटेशन में कई बार अनुपस्थित रहने, कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना इत्यादि मामले में यह कार्रवाई की गई है।
राजेश कुमार मधुबनी जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव के पद पर भी तैनात थे। निलंबन अवधि में राजेश कुमार मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, दरभंगा कार्यालय में रहेंगे।
Also Read Story
जावेद आलम को मधुबनी जिले की जिम्मेदारी
मधुबनी के ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी जावेद आलम को अपने कार्यों के अतिरिक्त मधुबनी के जिला शिक्षा पदाधिकारी पद की जिम्मेदारी दी गई है। नियमित पदस्थापन या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था होने पर यह जिम्मेदारी उनसे वापस ले ली जायेगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।