बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा-2024 का रिज़ल्ट जारी कर दिया है। रिज़ल्ट बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने प्रेस कांफ़्रेंस के माध्यम से जारी किया। मैट्रिक परीक्षा में 82.91% विधार्थी सफल हुए हैं।
परीक्षा में कुल 13,79,842 विधार्थी पास हुए हैं, जो कि कुल विद्यार्थियों का 82.91% है। कुल उत्तीर्ण छात्रों की तादाद 6,80,293 और छात्राओं की तादाद 6,99,549 है।
Also Read Story
इनमें 4,52,302 विद्यार्थियों ने फर्स्ट डिवीज़न, 5,24,965 ने सेकेंड डिवीज़न और 3,80,732 ने थर्ड डिवीज़न प्राप्त किया है।
पूर्णिया के शिवांकर बने बिहार टॉपर
जिला स्कूल पूर्णिया के छात्र शिवांकार कुमार ने बिहार टॉप किया है। उसे 489 अंक मिले हैं, जो कि 97.8 प्रतिशत होता है। बताते चलें कि टॉप-10 में 51 विधार्थियों ने जगह बनाई है।
दूसरे स्थान पर समस्तीपुर का आदर्श कुमार है, जिसे 488 नंबर मिला है।
तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 4 विधार्थी हैं। इनमें सिमुल्तला आवासीय विद्यालय के आदित्य कुमार, मधुबनी जिले के सुमन कुमार पूर्व, उच्च माध्यमिक विद्यालय, हुसैनपुर, एकमा की पलक कुमारी और एसएमटी हाई स्कूल, वैशाली की शाज़िया प्रवीन शामिल हैं। प्रत्येक छात्र को 486 अंक हासिल हुए हैं।
चौथे स्थान पर दो विधार्थी हैं। जहानाबाद के अजीत कुमार और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, केवरा के राहुल कुमार हैं। प्रत्येक छात्र को 485 अंक मिले हैं।
उतक्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, चकन्द्रा के हरीम कुमार और औरंगाबाद की सजल कुमारी 484 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि टॉप-10 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड की तरफ से लैपटॉप और पुरस्कार दिया जायेगा।
प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र को एक लाख रुपए और एक लैपटॉप, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 75 हजार रुपए और एक लैपटॉप और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 50 हजार रुपए और एक लैपटॉप दिया जायेगा।
यहाँ चेक करें रिज़ल्ट
परीक्षाफल समिति की वेबसाइट https://bsebmatric.org और http://results.biharboardonline.com पर देखा जा सकता है। छात्र अपने स्कूल का रोल कोड और अपना रोल नंबर दर्ज कर रिज़ल्ट देख सकते हैं।
बताते चलें कि मैट्रिक परीक्षा 15-23 फरवरी के बीच हुई थी, जिनके लिए प्रदेश भर में 1,585 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। मैट्रिक परीक्षा में कुल 16,64,252 विधार्था शामिल हुए थे, जिनमें 8,58,785 छात्राएं और 8,05,467 छात्र थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।