बिहार के पूर्णिया के रेहने वाले शिवांकर कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है । शिवांकर जिला स्कूल पूर्णिया का छात्र है जो 2024 मैट्रिक परीक्षा में 500 में से 489 अंक लाकर बिहार टॉपर बना है।
हफ्ता भर पहले ही बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के परिणाम में शिवांकर की बड़ी बहन को 416 नंबर आए थे, इस पर शिवांकर की मां कुमकुम देवी ने शिवांकर से 416 से अधिक अंक लाने को कहा था ।
माता-पिता ने अपनी खुशी व्यक्ति की
शिवांकर के पिता संजय विश्वास एलआईसी एजेंट हैं। मां कुमकुम देवी सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं। वह भाई-बहनों में सबसे छोटा है। संजय विश्वास ने बेटे की सफलता पर खुशी का इज़हार किया। उन्होंने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल आकर बेटे ने जो उपलब्धि हासिल की है उसे शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं और अपने बच्चों को उन्होंने काफी संघर्ष कर पढ़ाया है।
संजय विश्वास ने आगे कहा, “इस सफलता से सभी लोग खुश हैं। हम आश्वस्त हैं कि बड़ा हो कर यह जो अपना लक्ष्य निर्धारित करेगा उसे जरूर हासिल करेगा।”
शिवांकर की मां कुमकुम देवी ने कहा कि शिवांकर के पिता अपने बेटे की शिक्षा पर बहुत ध्यान देते हैं। परीक्षा से आने के बाद दोनों पिता-पुत्र प्रश्न पत्र की जांच करने बैठ जाते थे और फिर अगले पेपर की तैयारी शुरू कर देते थे।
Also Read Story
“इसकी मेहनत और ईमानदारी देख कर हम बोलते थे कि तुम टॉप करोगे और अगर नहीं करोगे तो घर से निकाल देंगे। यह हंसता था कि मम्मी हमको निकाल दीजियेगा,” कुमकुम देवी ने हंसते हुए कहा।
वह आगे कहती हैं, “बहुत खुश हैं हम सब। हम लोग जितना भी संघर्ष किये हैं आज वो सफल हो गया। यह अभी पहला सीढ़ी पर चढ़ा है और उम्मीद करते हैं कि सबका आशीर्वाद रहे कि मेरा बेटा देश का नाम रोशन करे और पूर्णिया तथा अपने परिवार का नाम रोशन करे।”
देश की सेवा करना चाहता है शिवांकर
पूर्णिया निवासी शिवांकर कुमार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में अफसर बनना चाहता है। शिवांकर ने कहा कि वह इस सफलता के बारे में पहले से ही काफी आश्वस्त था।
शिवांकर ने कहा, “मेरा 99% चांस था कि हम टॉप कर ही जाएंगे। मेरा इंटरव्यू भी बहुत अच्छा गया था जब पटना में सत्यापन हुआ था। और सब से कुछ ज्यादा प्रश्न नहीं पूछा जा रहा था लेकिन हमसे ज्यादा सवाल पूछा गया था। बड़े होकर एनडीए क्लियर करना है और देश की सेवा करना है।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।