गुरुवार को किशनगंज शहर के इंसान स्कूल रोड स्थित निर्माणाधीन जदयू जिला कार्यालय में बिहार सरकार के मंत्री जमा खान के लिए एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किशनगंज के प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, पूर्व मंत्री सह बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम मौजूद थे।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरजोर तरीके से मुजाहिद आलम को किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से 2024 में उम्मीदवार बनाने की मांग उठाया। इस दौरान पूर्व कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम का एक समर्थक आफाक आलम मंत्री जमा खान के क़दमों में गिर गया और मुजाहिद आलम के लिए लोकसभा टिकट की मांग करने लगा। आफाक आलम मुजाहिद आलम के गृह पंचायत कैरी बीरपुर की सरपंच समानाज प्रवीण के पति हैं।
आपको बता दें, मुजाहिद आलम किशनगंज ज़िले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं। 2020 के चुनाव उन्हें AIMIM ने हरा दिया था। किशनगंज लोकसभा सीट से फिलहाल कांग्रेस से डॉ. जावेद आज़ाद सांसद हैं, लेकिन जदयू के मुजाहिद आलम भी चुनाव की पुरजोर तैयारियां कर रहे हैं।
उधर मंत्री जमा खान ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा की उनके साथ न्याय होगा।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
