बिहार के किशनगंज जिले में एक नाबालिग लड़की के अपहरण की कोशिश को खेत में काम कर रहे मजदूरों ने नाकाम कर दिया। लड़की जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र की बगलबाड़ी पंचायत स्थित चरैया गांव की रहनेवाली है।
लड़की ने बताया कि वह मदरसे से वापस अपने घर जा रही थी। इसी बीच, आरोपी उसको जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बिठाकर भागने लगा। खेतों में काम कर रहे मजदूरों को देखकर मदद के लिए वह शोर मचाते हुए बाइक से कूद गयी और भागकर मजदूरों के पास चली गई, जिसके बाद मज़दूरों ने लड़के को पकड़ लिया।
Also Read Story
मजदूरों ने पकड़ कर लड़के की जमकर धुनाई कर दी। मारपीट के बाद आरोपी लड़के को पंचायत भवन में बंद कर पुलिस को सूचना दी गई। आरोपी का नाम मजहर आलम है और वह चकंद्रा गांव का रहने वाला है। स्थानीय ग्रामीण मो. नसीम जो, घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं, ने बताया कि वे लोग खेत में काम कर रहे थे, तभी लड़की बाइक से कूद कर चिल्लाते हुए उनलोगों के पास पहुंची। नसीम ने बताया कि खतरे को भांपते हुए वे लोग दोनों को पकड़ कर पंचायत भवन ले आए।
आरोपी लड़के को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। स्थानीय ग्रामीणों की मानें, तो इस घटना से दो महीने पहले अपहरण की एक और घटना हो चुकी है। कोल्हा पंचायत के पूर्व मुखिया मो. शाकिर आलम ने बताया कि आज जिस लड़की के अपहरण की कोशिश हुई है, उसी की चचेरी बहन कई रोज से गायब है और पुलिस उसको अबतक बरामद नहीं कर सकी है। शाकिर आलम ने शक जाहिर किया कि ये काम किसी गिरोह का लग रहा है।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता से पूछताछ कर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर टाउन थाना ले गई। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की लिखित शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।