दहेज़ में महज एक मोटरसाइकिल और फ्रिज नहीं देने के कारण बुधवार को पति-पत्नी के बीच विवाद ने 3 बच्चों की मां संगीता की जान ले ली।
घटना बिहार के किशनगंज जिले में स्थित दिघलबैंक प्रखंड के गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के बाघमारा चहटपुर गांव की है। संगीता के परिजनों ने उनके पति भरत राय पर हत्या का आरोप लगाया है। संगीता के परिजन देर रात शव को लेकर गंधर्वडांगा थाना पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है।
Also Read Story
जानकारी के मुताबिक, करीब दस वर्ष पूर्व किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र स्थित दुलाली गांव निवासी संगीता और दिघलबैंक थाना क्षेत्र के बाघमारा चहटपुर गांव के रहनेवाले भरत की शादी धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद से ही भरत अपनी पत्नी को मायके से कुछ न कुछ दहेज के रूप में लाने को लेकर प्रताड़ित करता रहता था।
बुधवार को मोटरसाइकिल और फ्रिज लाने को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई। परिजनों का आरोप है कि कहा-सुनी के बाद ससुराल वालों ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे संगीता बुरी तरह से घायल हो गई। आनन-फानन में संगीता को किशनगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। स्थानीय ग्रामीण मो. सुलेमान ने बताया कि ससुराल वालों द्वारा बराबर उनको प्रताड़ित करने की बात वे लोग सुनते रहते थे।
मामले को लेकर मृतका की मां दुखो देवी ने गंधर्वडांगा थाने में लिखित आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है। आवेदन में उन्होंने मृतका के पति भरत लाल राय, उसके भाई अनिल लाल राय और मामा अर्जुन लाल पर दहेज नहीं देने के कारण हत्या करने का आरोप लगाया है। गंधर्वडांगा थाने के पुलिसकर्मी सुंदर लाल दास ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।