पिछले दिनों हुई लगातार बारिश ने बिहार के कटिहार जिला स्थित आजमनगर प्रखंड के सालमारी बाजार में विकास के दावों की पोल खोल दी है। सड़क किनारे नाला नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो रही है। इस वजह से सालमारी बाजार की मुख्य सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
बाजार में ही सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केंद्र है, जहां प्रखंड भर के मरीज इलाज के लिए आते हैं। उप-स्वास्थ्य केंद्र के मेन गेट के ठीक सामने पानी लगा हुआ है। स्थानीय युवक सद्दाम हुसैन बताते हैं कि सड़क पर पानी लगे रहने की वजह से आने-जाने में मरीजों को दिक्कत होती है। खासतौर से गर्भवती महिलाओं को बहुत ज्यादा दिक्कत होती है।
आपको बता दें कि जिले के आजमनगर प्रखंड का यह सबसे बड़ा बाजार है। प्रखंड की दो दर्जन से अधिक पंचायतों के लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खरीदने के लिए सालमारी बाजार आते हैं।
लगातार पानी जमा रहने की वजह से सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूलों और सालमारी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को होती है। छात्र मो. साजिद अली बताते हैं कि पिछले 10- 12 दिनों से यह समस्या जस की तस बनी हुई है और कोई भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं देता है।
लोग बताते हैं कि हर सोमवार को सालमारी बाजार में साप्ताहिक हाट लगता है। लोगों का मानना है कि कटिहार जिला प्रशासन को सबसे ज्यादा राजस्व सालमारी के सोमवारी हाट से ही प्राप्त होता है। इस हाट में पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के दालकोला, टुन्नी दिग्गी, चांचोल, मालदा जैसी जगहों से भी लोग सामान खरीदने और बेचने आते हैं। सभी को यह सड़क पर चलकर ही हाट तक जाना होता है। स्थानीय युवक मो. कामिल कहते हैं कि वह सामान खरीदने के लिए बाजार आए थे, लेकिन जलजमाव की वजह से बिना सामान खरीदे ही घर जा रहे हैं।
लगातार पानी जमा रहने की वजह से सड़क पर गडढे बन गए हैं। स्थानीय टोटो रिक्शा चालक प्रेमलाल साह ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढों की वजह से टोटो रिक्शा चालकों को काफी परेशानी होती है। रिक्शा में सवारी को बैठाकर जल जमाव को पार करने में काफी परेशानी होती है।
बाजार के मुख्य मार्ग के अलावा सालमारी कर्बला मैदान, मजार रोड और धर्मशाला के सामने भी जल जमाव की स्थिति है। आजमनगर क्षेत्र संख्या-27 के जिला परिषद मसूद आलम ने बताया कि सिर्फ सालमारी बाजार नहीं आजमनगर बाजार का भी यही हाल है। उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से इस ओर ध्यान देने की मांग की।
Also Read Story
मैं मीडिया ने सालमारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुलाम सरवर से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि सालमारी बाजार की मुख्य सड़क पर नाला बनाने का काम पंचायत द्वारा संभव नहीं है। वह कहते हैं कि ग्राम पंचायत में इतना फंड नहीं आता कि सालमारी जैसे बड़े बाजार में नाला निर्माण का कार्य किया जाए। लेकिन सालमारी कर्बला मैदान के समीप जलजमाव को लेकर गुलाम सरवर ने कहा कि वहां जल्द ही नाला निर्माण किया जाएगा।
मामले को लेकर मैं मीडिया ने ग्रामीण कार्य विभाग के जूनियर इंजीनियर श्याम कुमार से भी बात की। उन्होंने बताया कि सड़क की रिपेयरिंग का काम शुरू हो गया है। लेकिन नाला निर्माण का काम नए सिरे से शुरू किया जाएगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।