Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से एक की मौत, पांच घायल & 17 जून की अन्य बड़ी ख़बरें

Main Media Logo PNG Reported By Main Media Desk |
Published On :
seemanchal news

अररिया में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, एक की मौत, पांच घायल

अररिया के नरपतगंज प्रखंड के तामगंज पंचायत के बीबीगंज वार्ड नंबर 8 संख्या में शादी समारोह में हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि बुधवार की रात तामगंज पंचायत के बीबीगंज में उपेंद्र यादव की पुत्री का शादी समारोह था। बरात भरगामा प्रखंड के खजूरी गांव से पहुंची थी।


विवाह हिंदू रीति रिवाज से संपन्न की गई। सुबह सवेरे विदाई का रस्म किया जा रहा था कि अचानक गोली चलने लगी। इस गोलीबारी में शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। आननफानन में सभी घायलों को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद हाय सेंटर रेफर कर दिया गया।

Also Read Story

ट्रेन में स्वर्ण व्यापारी से दो करोड़ की लूट और 26 जून की अन्य बड़ी ख़बरें

अररिया लूटकांड में शामिल गिरोह गिरफ्तार और 25 जून की अन्य बड़ी ख़बरें

पूर्व विवाद में चाचा ने भतीजे पर किया हमला और 24 जून की अन्य बड़ी ख़बरें

नदी कटाव में प्राथमिक स्कूल विलीन होने की कगार पर और 23 जून की अन्य बड़ी ख़बरें

सीमांचल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और 22 जून की अन्य बड़ी ख़बरें

सीमांचल में कैसा रहा अग्निपथ के विरुद्ध ‘बिहार बंद’?

सीमांचल पहुंची अग्निपथ के विरोध की आग, घूस लेते दरोगा गिरफ्तार, 18 जून की अन्य बड़ी ख़बरें

नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किशनगंज में प्रदर्शन & 16 जून की अन्य बड़ी खबरें

फारबिसगंज नगर परिषद बैठक में हंगामा और 9 जून की बड़ी ख़बरें

वहीं घटना की सूचना किसी ने थाने को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने कहा कि पंचायत समिति के सदस्य राजीव कुमार यादव के द्वारा अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग की गई थी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई है और 5 लोग घायल है। जिन का इलाज सदर अस्पताल और पूर्णिया के अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार रखना एक बड़ा अपराध है, हम लोग जल्दी ही उस अपराधी को गिरफ्तार कर लेंगे।


कटिहार में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन

आर्मी अभ्यर्थियों ने कटिहार के सिरसा के पास जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान कटिहार पूर्णिया सड़क मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर आगजनी करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि वह लोग सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ ये प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस दौरान अभ्यार्थियों ने सड़क पर आगजनी कर केंद्र सरकार की योजना के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं और सरकार की मिशन अग्निपथ को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

पूर्णिया में एक ही जगह पर दो भीषण सड़क हादसा, दो की मौत

पूर्णिया में एक ही जगह दो भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो घंटे के अंदर दो ट्रक और दो बाइक की टक्कर हुई है। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और एक युवक शामिल है। यह सड़क हादसा पूर्णिया के नेशनल हाईवे 31 स्थित दमका चौक गुलाबबाग के पास हुआ है।

पहले हादसे में नेशनल हाईवे पर तेज़ रफ़्तार ट्रक ने दादी पोती को कुचल डाला, जिसमें पोती की मौत हो गयी और दादी अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से लड़ रही है। मृत महिला की पहचान अररिया जिले के कोचगामा निवासी रिंकी मुर्मू के रूप में हुई है। इसके ठीक 2 घटने के अंदर दूसरा हादसा हुआ। बाइक सवार एक युवक को ट्रक ने कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृत युवक की पहचान पूर्णिया सदर थाना क्षेत्र के पतिलिया बरसौनी निवासी 25 वर्षीय दीपक सिंह के रूप में की गई है। 2 घण्टे के अंदर हुए दो भीषण हादसे से लोग काफी आक्रोशित हो गए। गुस्साई भीड़ ने सड़क जामकर जमकर बवाल काटा और आगजनी कर दी। लोग इतने आक्रोशित थे कि जिस ट्रक से हादसा हुआ उस ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाअध्यक्ष संजय सिंह दल बल से साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

किशनगंज में गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के समदा गांव में गुरुवार दोपहर नहाने के क्रम में दो बच्चों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चें के शव को पानी से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

हादसे में मृत बच्चा छः वर्षीय मुहम्मद सलमान व दूसरा बच्चा सात वर्षीय अरबाज़ आलम के रूप में शिनाख्त की गयी। मृतक दोनों बच्चा किशनगंज जिले के दौला पंचायत अंतर्गत वार्ड नं 05 के समदा गांव का रहनेवाला था।

पुराना केस वापस नहीं लेने पर वृद्ध को मारी गोली

पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड में पुराना केस वापस नही लेने पर एक वृद्ध व्यक्ति को अपराधियों ने घर घुसकर गोली मार दी। गोली उनके सर में लगी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक व्यक्ति का नाम शिवजी पासवान बताया जा रहा है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि 2019 में सुनील पासवान के द्वारा शिवजी पासवान के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद शिवजी पासवान ने थाना में जाकर केस दर्ज करवा दिया। तब से वो लगातार शिवजी पासवान को केस उठाने की बात कहता था और नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी देता था।

केस नही उठाने पर बुधवार की रात करीब 11 बजे सुनील पासवान अपने दो साथी के साथ हथियार से लैस होकर शिवजी पासवान के घर पहुंचा। जिसके बाद खाना खा रहे शिवजी पासवान को गोली मार दिया और सभी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ओके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई।

किशनगंज के पोठिया में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन

किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड क्षेत्र में लम्बे समय से बिजली गुल होने पर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। किशनगंज विधायक इज़हारुल हुसैन के गृह पंचायत में स्थित दामलबाड़ी बाजार में लोगों के टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने घंटों सड़क जाम कर आवाजाही बाधित कर दिया। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में जरा सी बारिश के बाद एक दो दिनों तक के लिए बिजली गुल हो जाती है, जिससे न सिर्फ आम जन मानस का काम बाधित होता है, बल्कि इरिक्शा पर परिवारिक निर्भरता वाले लोगों का भी जीना मुहाल हो जाता है।

दिघलबैंक प्रखंड में बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का गुस्सा

किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में भी लोग अब सड़कों पर उतरकर बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दिघलबैंक इलाके में गुरुवार सुबह 11:25 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित है।

जानकारी के मुताबिक 33 केवी में खराबी के कारण ये स्थिति है। दिघलबैंक इलाके में उपभोक्ताओं ने 33 केवी वाली बीमारी को सुधारने का मांग करते हुए बेहतर बिजली व्यवस्था की मांग की है।

चलती ट्रेन से महिला पुलिसकर्मी को धक्का मारने वाला गिरफ्तार

चलती ट्रेन से मोबाइल छिनतई का विरोध कर रही पुलिसकर्मी कुमारी आरती को गाड़ी से धक्का मारने वाले अपराधी अशोक महलदार को कटिहार सहायक थाना पुलिस ने रानीघाट बांध से गिरफ्तार कर लिया है। छीनी हुई मोबाइल की बरामदगी भी पुलिस ने कर ली है।

सहायक थाना और रेल पुलिस गिरफ्तार शातिर अपराधी से पूछताछ कर रही है। दुर्घटना कटिहार रेलवे आउटर सिंग्नल के समीप चलती ट्रेन का बताया जाता है। गिरफ्तार शातिर ने कहा – जुआ में हार की वजह से ट्रेन में बैठी महिला का मोबाइल छीना था।

किशनगंज में ‘आपका प्रशासन आपके द्वार’ योजना शुरू

किशनगंज जिला प्रशासन ने “आपका प्रशासन आपके द्वार” योजना शुरू की है। किशनगंज डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि इसके लिए संबंधित विभागों के अफसर पंचायतों और प्रखण्डों में शिविर लगाएंगे। डीएम ने कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ 17 जून को सुबह ग्यारह बजे से दिघलबैंक प्रखंड से किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 18 जून को बहादुरगंज, 20 जून टेढ़ागाछ, 21 जून किशनगंज, 22 जून को कोचाधामन प्रखण्ड, 23 जून को ठाकुरगंज प्रखंड एवं 24 जून को पोठिया प्रखण्ड में “आपका प्रशासन, आपके द्वार कार्यक्रम” आयोजित किया जाएगा।

डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ आपदा से संबंधित किये गये तैयारियों का अनुश्रवण किया जाएगा, जिसमें प्रखण्ड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन के साथ बैठक में भाग लेने के लिए निदेशित किया गया है।

अररिया में स्मैक बेचता युवक गिरफ्तार

अररिया नगर थाना पुलिस ने काली बाजार वार्ड संख्या 23 के रहने वाले शत्रुघन सोनी को 10 पुड़िया स्मैक और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। नगर थानेदार शिव शरण साह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अररिया बस स्टैंड के नहर पर एक युवक स्मैक बेचने के फिराक में है। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए युवक को दबोच लिया।

करनदीघी में नदी कटाव से दहशत

उत्तर दिनाजपुर के करनदीघी प्रखंड में नदी के किनारे बसा धाउता गांव नदी कटाव से दहशत में है। कई वर्षों से ग्रामीण नदी के प्रवाह में परिवर्तन से पीड़ित हैं। बारिश के कारण नदी में जलस्तर बढ़ रहा है और नदी को कटाव से बचाने के लिए बालू की बोरियां लगाने का काम शुरू हो चुका है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत की बोरियों से नदी के कटाव को रोकना संभव नहीं है। उनकी मांग है कि यदि कटाव वाली जगह पर पत्थर फेंक कर नदी का कटाव को कम किया गया तो गांव को नदी के कटाव से बचाया जा सकता है। धाउता गांव में प्राथमिक विद्यालय के साथ स्वास्थ्य केंद्र नदी कटाव के पास ही है।

ग्रामीणों ने मांग की कि प्रशासन के त्वरित अधिकारी नदी बांध का दौरा करें और नदी के कटाव को रोकने के लिए उचित उपाय करें।

कटिहार में 30 घंटे से लापता महानंदा नदी में गिरा छात्र

बुधवार को लगभग 4:00 बजे शाम कटिहार जिले के कदवा प्रखंड अंतर्गत कुजिबाना घाट पर नाव से फिसल कर महानंदा नदी में गिर जाने के बाद से एक 18 वर्षीय छात्र मोहम्मद साद फैसल लापता है।

दूसरे दिन यानी गुरुवार को लगभग एक बजे से SDRF के दो टीमों और ग्रामीणों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन बुलेटिन की तैयारी तक कोई सफलता नहीं मिली है।


सिलीगुड़ी पंचायत चुनाव: लाल, हरा व गेरुआ पार्टी की इज्जत का सवाल

प्रदर्शन के लिए 60 घण्टे में बनाया बांस और ड्रम का पुल


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Main Media is a hyper-local news platform covering the Seemanchal region, the four districts of Bihar – Kishanganj, Araria, Purnia, and Katihar. It is known for its deep-reported hyper-local reporting on systemic issues in Seemanchal, one of India’s most backward regions which is largely media dark.

Related News

UP पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में किशनगंज के युवक की मौत और 7 जून की बड़ी ख़बरें

पूर्णिया में जुट फैक्ट्री में आग और 05 जून की अन्य बड़ी खबरें

किशनगंज में दो कारोबारी के प्रतिष्ठान में छापेमारी और 4 जून की बड़ी खबरें

अररिया बैंक लूटकांड में अबतक पुलिस के हाथ खाली और 2 जून की बड़ी ख़बरें

किशनगंज में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार मौत और 1 जून की अन्य बड़ी ख़बरें

UPSC 158वां रैंक, भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन और 31 मई की अन्य बड़ी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

चचरी के सहारे सहरसा का हाटी घाट – ‘हमको लगता है विधायक मर गया है’

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर प्रदर्शन – सिर्फ 400 रुपया पेंशन में क्या होगा?

फिजिकल टेस्ट की तैयारी छोड़ कांस्टेबल अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?

बिहार में पैक्स अपनी ज़िम्मेदारियों को निभा पाने में कितना सफल है?

अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती किशनगंज की रमज़ान नदी