हाल ही में बिहार के सीमांचल क्षेत्र की राजनीति में काफी बदलाव देखने को मिला। 2020 के विधानसभा चुनाव में, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन यानी AIMIM के पांच विधायक बने थे, जिसमें से चार विधायक 29 जून 2022 को RJD में शामिल हो गए। इनमें जोकीहाट विधायक शाहनवाज, बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, कोचाधामन विधायक इजहार अस्फ़ी और बायसी विधायक सय्यद रुकनुद्दीन अहमद शामिल हैं। इस फेरबदल के बाद, चारों विधायकों के प्रति AIMIM के समर्थक काफी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं।
इस विषय पर मैं मीडिया ने बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी से विस्तृत बातचीत की।
Also Read Story
उन्होंने हमें बताया कि पहले भी पार्टी छोड़ने की बात हुई थी लेकिन AIMIM ने इस बारे में जानने की कोशिश नहीं की और ना ही हम से कारण पूछा। शायद वह भी चाह रहे थे कि हम लोग पार्टी में न रहें। हमें रोकने का कोई प्रयास नहीं किया गया बस टेलीफोन से माजिद साहब से बात हुई।
AIMIM से टिकट लेते समय, पैसे के लेनदेन के बारे में पूछने पर वह मुस्कुराते हुए कहते हैं, “यह तो जगजाहिर है, क्या हुआ था, मैं अब इस पर खुल कर बोलना नहीं चाहता। सिक्योरिटी के लिए, पैसे की एक लिमिट होती है। हमसे अनलिमिटेड पैसा लिया गया। हम लोगों को कहीं से भी नहीं लग रहा था कि एक नई पार्टी इतना ज्यादा पैसे की डिमांड करेगी। फिर मालूम हुआ, कि जिसका थैला भारी होगा उसको टिकट मिलेगा। लेकिन तब तक हम ऐसी स्थिति में पहुंच चुके थे कि वापस लौटना मुश्किल था।”
हालांकि टिकट की सही कीमत बताने पर वह बात को टालते हुए नज़र आए।
यह भी पढ़ें: AIMIM से RJD में क्यों गए Baisi MLA Syed Ruknuddin Ahmad?
यह भी पढ़ें: Akhtarul Iman Interview: बिहार में AIMIM टूटने के बाद प्रदेश अध्यक्ष का इंटरव्यू
राजद में शामिल होने के लिए उनको पैसा मिला या नहीं, इस पर वे कहते हैं कि आमतौर पर लोग सत्ता पार्टी की तरफ जाते हैं, लेकिन हम राजद की तरफ गए जो 17 साल से सत्ता में नहीं है और आए दिन उस पर सीबीआई, ईडी, व एनआईए के छापे पड़ते रहते हैं, तो वह हमको पैसा कहां से देगी?
वह आगे कहते हैं, “अब AIMIM सीमांचल में रिलीफ बांट रही है, वे 2 साल से क्यों नहीं हुआ, क्या दो साल से हमारे लोग कटान का शिकार नहीं थे?”
अंजार नईमी का पूरा इंटरव्यू यहाँ देखें:
क्या अब सीमांचल में AIMIM का अंत हो जाएगा?
बिहार: RJD में क्यूँ शामिल हुए AIMIM के चार MLAs?
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।