किशनगंज रेलवे पार्किंग इन दिनों गुंडागर्दी का अड्डा बन गया है। रेलवे पार्किंग के ठेकेदार के द्वारा टेम्पो चालकों से मनमाना टैक्स वसूला जा रहा है। आरोप है पर्किंग के ठेकेदार ने टेम्पो चालक से वसूला जाने वाला मासिक टैक्स 1300 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया है और जो इतना टैक्स नहीं देता है, उससे मारपीट की जाती है।
इसकी शिकायत टेम्पो चालकों ने पूर्व विधायक मुजाहिद आलम से की है। शिकायत पर मुजाहिद आलम पीड़ित टेम्पो चालकों के साथ पर्किंग स्थल पर पहुंचे और किशनगंज स्टेशन मास्टर दीपक कुमार से मिलकर इसकी शिकायत की। पूर्व विधायक ने कहा कि रेलवे पर्किंग ठेकेदार द्वारा टेम्पो चालकों से पंद्रह सौ रुपये हर माह रंगदारी के रूप में लिया जाता है, जो गलत है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार की गुंडागर्दी इतनी ज्यादा है कि पर्किंग के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पर ताला लगा दिया जाता है और उससे पंद्रह सौ रुपये रंगदारी लेने के बाद छोड़ा जाता है।
Also Read Story
वहीं, टेम्पो चालकों ने बताया कि पार्किंग ठेकेदार स्टेशन परिसर में टेम्पो लगाने के लिए प्रत्येक माह दो हजार रुपये की मांग करता है। गरीब आदमी हैं। दो हजार रुपये हर माह कैसे दे सकेंगे। चालकों ने कहा कि पैसा नहीं देने पर मारपीट कर भगा दिया जाता है।
मौके पर मौजूद स्टेशन प्रबंधक से पूछताछ करने पर कैमरा देखते ही वह भागते नजर आये।
‘गोरखालैंड’ का जिन्न फिर बोतल से बाहर
सिलीगुड़ी में नैरोबी मक्खी का आतंक, किशनगंज में भी खतरा
बिना एनओसी बना मार्केट 15 साल से बेकार, खंडहर में तब्दील
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।