Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

बिहार: RJD में क्यूँ शामिल हुए AIMIM के चार MLAs?

Tanzil Asif is founder and CEO of Main Media Reported By Tanzil Asif |
Published On :

महीनों से चल रहे अनुमानों के बीच आख़िरकार बिहार AIMIM के पांच में से चार विधायक RJD में शामिल हो गए। अररिया ज़िले के जोकीहाट विधानसभा से विधायक शाहनवाज़, किशनगंज ज़िले के बहादुरगंज विधानसभा से विधायक अंजार नईमी और कोचाधामन विधानसभा से विधायक इजहार अस्फ़ी के साथ ही पूर्णिया ज़िले के बायसी विधानसभा से विधायक सय्यद रुकनुद्दीन अहमद राजद में शामिल हो गए।

bihar aimim mla with asaduddin owaisi in hyderabad

बिहार AIMIM के पास अब सिर्फ एक विधायक बचा है – पूर्णिया ज़िले के अमौर विधानसभा से विधायक सह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान।

Also Read Story

BPSC शिक्षक बहाली के लिए आवेदन 15 जून से

दरभंगा व पूर्णिया एयरपोर्ट पर सिविल एन्क्लेव को मिली मंजूरी

पूर्णिया के कसबा में पुलिस ने शराब से लदी सुधा पिकअप ज़ब्त की

जम्मू-कश्मीर सड़क दुर्घटना पर नीतीश कुमार ने जताया दुख

शिक्षक बहाली परीक्षा में अपीयरिंग अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन

सप्लायर ने लगाया फायर ब्रिगेड अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप

पूर्णिया के Domino’s Pizza को देर रात अपराधियों ने लूटा, चलाई गोलियां

कटिहार में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार

इंजीनियरिंग में स्नातक भी कर सकेंगे शिक्षक के लिए आवेदन

सबसे बड़ी पार्टी बनने की लड़ाई

बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनने की लड़ाई राजद और भाजपा के बीच 2020 चुनाव से ही जारी है। चुनाव के बाद राजद सबसे बड़ी पार्टी बनी लेकिन, मुकेश साहनी की पार्टी VIP के तीनों विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद 77 विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी हो गई। जबकि राजद के पास 76 विधायक थे। ऐसे में बिहार में अगर सत्ता परिवर्तन की कोशिश होती भी, तो पहला मौका भाजपा को मिलता। इसलिए इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल वापस बिहार विधानसभा की सबसे बड़ी पार्टी बनना चाहती थी।


aimim mla joining rjd in presence of tejashwi yadav and sadanand singh

राजनीतिक पंडितों का मानना है राजद इन दिनों बड़ी खामोशी से सबसे बड़ी पार्टी बनने की कोशिश में थी और इसके लिए उसका निशाना असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की तरफ था। AIMIM के पास बिहार में कुल पांच विधायक थे। जिसमें से चार राजद में शामिल हो गए और इस तरह 80 विधायकों के साथ राजद वापस बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई।

पूर्व में रहा है राजद कनेक्शन

आपको बता दें कि AIMIM के पांच विधायकों में से कम से कम तीन विधायक पूर्व में राजद में रहे हैं। अमौर विधायक अख्तरुल ईमान और जोकीहाट विधायक शाहनवाज़ पहले राजद के ही विधायक हुआ करते थे, बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी ने 2010 विधानसभा चुनाव राजद टिकट पर ही लड़ा था। जोकीहाट विधायक शाहनवाज़ के पिता मरहूम तस्लीमुद्दीन राजद के कद्दावर नेता रहे हैं। ट्विटर पर राजद ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शाहनवाज़ राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ कार की फ्रंट सीट पर बैठे नज़र आ रहे हैं और तेजस्वी खुद गाड़ी चला कर विधानसभा पहुंचे।

राजद की स्थानीय राजनीति पर प्रभाव

AIMIM के इन चार विधायकों में से दो राजद को ही हरा कर विधानसभा पहुंचे थे, एक ने कांग्रेस को हराया था, जबकि चौथे के विरुद्ध राजद जिला अध्यक्ष का परिवार चुनाव लड़ा था। इसलिए अब राजद की स्थानीय राजनीति में उथल पुथल की संभावनाएं हैं।

जोकीहाट विधायक शाहनवाज़ 2020 से पहले राजद के ही विधायक थे। 2020 विधानसभा में पार्टी ने उनका टिकट काट कर उनके बड़े भाई सरफ़राज़ आलम को टिकट दे दिया था, जिससे नाराज़ शाहनवाज़ ने AIMIM टिकट पर चुनाव लड़ लिया और राजद टिकट से चुनाव लड़ रहे अपने भाई को मात दे दी। फिलहाल अररिया के पूर्व सांसद सरफ़राज़ आलम भी राजद में ही हैं।

बायसी विधायक सय्यद रुकनुद्दीन अहमद के ने वरिष्ठ राजद नेता हाजी अब्दुस सुब्हान को चुनाव में हराया था। हाजी अब्दुस सुब्हान हाल में ही संपन्न विधानसभा परिषद चुनाव में भी पूर्णिया-अररिया-किशनगंज क्षेत्र से राजद उम्मीदवार थे।

उधर अंजार नईमी ने कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम को चुनाव में मात दी थी। तौसीफ भी हाल में ही संपन्न विधानसभा परिषद चुनाव में भी पूर्णिया-अररिया-किशनगंज क्षेत्र से अपनी पार्टी के उम्मीदवार थे। साथ ही तौसीफ कोचाधामन विधायक इज़हार अस्फी के दामाद भी हैं।

कोचाधामन विधानसभा पूर्व में राजद का गढ़ रहा है। यहाँ से पहले मरहूम तस्लीमुद्दीन, फिर अख्तरुल ईमान पार्टी के विधायक रहे हैं। 2020 विधानसभा चुनाव में अस्फी के खिलाफ किशनगंज राजद जिला अध्यक्ष सरवर आलम के पिता शाहिद आलम ने चुनाव लड़ा था।


अररिया: अल्पसंख्यकों के लिए बनाये छात्रावास खंडहर में तब्दील

Purnea Airport: किसानो ने कहा – जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

तंजील आसिफ एक मल्टीमीडिया पत्रकार-सह-उद्यमी हैं। वह 'मैं मीडिया' के संस्थापक और सीईओ हैं। समय-समय पर अन्य प्रकाशनों के लिए भी सीमांचल से ख़बरें लिखते रहे हैं। उनकी ख़बरें The Wire, The Quint, Outlook Magazine, Two Circles, the Milli Gazette आदि में छप चुकी हैं। तंज़ील एक Josh Talks स्पीकर, एक इंजीनियर और एक पार्ट टाइम कवि भी हैं। उन्होंने दिल्ली के भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से मीडिया की पढ़ाई और जामिआ मिलिया इस्लामिआ से B.Tech की पढ़ाई की है।

Related News

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का एकलौता विधायक TMC में शामिल

कांग्रेस में नये जिला अध्यक्ष के विरोध में कार्यकर्ता, बताया ‘अनपढ़’

मनिहारी पंचायत उपचुनाव: फतेहनगर की मुखिया बनीं नाज़नीन यासमीन व केवला की पंचायत समिति बने मुन्ना रजक

अररिया: मिड डे मील में मिला सांप, 20 से अधिक बच्चे अस्पताल में भर्ती

पूर्णिया: मासिक धर्म के प्रति जागरुकता फैलाने को लेकर निकाली गई यात्रा में सैकड़ों लोग हुए शामिल

किशनगंज: जिला परिषद उपचुनाव में अशरफुल हक़ जीते

किशनगंज: गैस सिलेंडर फटने से मिठाई दुकान में भीषण आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latests Posts

छह सालों से एक क्षतिग्रस्त पुल के भरोसे ग्रामीण, MP MLA से नाउम्मीद

Ground Report

अररिया में एक फैसले से पांच हज़ार आदिवासी-दलित हो जाएंगे बेघर

‘हम चाहते थे बेटा पढ़ाई करे, मज़दूरी नहीं’, नेपाल में मरे मज़दूरों की कहानी

किशनगंज का नेहरू कॉलेज, जहाँ 21 एकड़ के कैंपस में छात्र से ज़्यादा मवेशी नज़र आते हैं

ज़मीन पर विफल हो रही ममता बनर्जी सरकार की ‘निज घर निज भूमि योजना’

महादलित गाँव के लिए 200 मीटर रोड नहीं दे रहे ‘जातिवादी’ ज़मींदार!