Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

World Athletics Championships: गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा

भाला फेंक मुकाबला के फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने रजत पदक और चेक रिपब्लिक के जैकब वादले ने कांस्य पदक जीता। नीरज प्रतियोगिता में 88.17 मीटर भाला फेंक कर पहले स्थान पर रहे और स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हुए।

Nawazish Purnea Reported By Nawazish Alam |
Published On :

हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा ने पुरुषों के भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर विश्वपटल पर पूरे देश का नाम रौशन किया है।

नीरज एथलेटिक्स वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की लंबी कूद प्रतियोगिता में अंजू बॉबी जॉर्ज ने कांस्य और खुद नीरज ने पिछले साल ही सिल्वर मेडल जीता था।

Also Read Story

मोईनुल हक़ स्टेडियम के पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी बीसीसीआई को, सभी प्रमंडल में होगा खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास

बिहार के क्रिकेटरों को मिल सकता है सरकारी नौकरी का तोहफा, सरकार के संपर्क में बीसीए

किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन 2 का आगाज़, टीमों की संख्या 8 से बढ़कर हुई 10

मिलिए पैरा स्वीमिंग में 6 मेडल जीतने वाले मधुबनी के शम्स आलम से

मोईनुल हक़ स्टेडियम का होगा नये सिरे से निर्माण, इंटरनेशनल लेवल की होंगी सुविधाएं: तेजस्वी यादव

सीमांचल का उभरता क्रिकेटर आदर्श सिन्हा बना बिहार अंडर 16 का कप्तान

अररिया: गोलाबारी क्लब को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा मां काली फुटबॉल क्लब

अररिया: नेताजी स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़, पहले मैच में मॉडर्न स्पोर्ट क्लब विजयी

कभी नामचीन रहे पीयू के कॉलेजों में स्पोर्ट्स खस्ताहाल

भाला फेंक मुकाबले के फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने रजत पदक और चेक रिपब्लिक के जैकब वादले ने कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में 88.17 मीटर भाला फेंक कर नीरज पहले स्थान पर रहे और स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हुए।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल नीरज गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए थे। नीरज को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था।

शानदार रहा है नीरज का करियर

वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा का करियर अब तक शानदार रहा है। एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं में नीरज अब तक 7 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। पिछले साल आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज ने दूसरे स्थान हासिल कर रजत पदक जीता था। 2022 में स्विट्ज़रलैण्ड के लौजान शहर में हुई डायमंड लीग प्रतियोगिता में नीरज ने 88.67 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता था।

2020 के तोक्यो ओलंपिक में नीरज ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम ऊंचा किया। इस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा था। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और पहलवान रवि दहिया ने भी इस ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता।

2018 में आयोजित एशियन गेम्स और राष्ट्रमंडल खेलों में नीरज ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त 2017 के एशियन चैंपियनशिप और 2016 के दक्षिण एशियाई गेम्स में भी नीरज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल भारत के झोली में डाला था।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

नवाजिश आलम को बिहार की राजनीति, शिक्षा जगत और इतिहास से संबधित खबरों में गहरी रूचि है। वह बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन तथा रिसर्च सेंटर से मास्टर्स इन कंवर्ज़ेन्ट जर्नलिज़्म और जामिया मिल्लिया से ही बैचलर इन मास मीडिया की पढ़ाई की है।

Related News

महिला IPL में 1.90 करोड़ में बिकी सिलीगुड़ी की 19 वर्षीय ऋचा घोष

पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे नौकरी दी जाएगी: नीतीश कुमार

किशनगंज: रुईधासा मैदान में केपीएल की शुरुआत, प्रतियोगिता में खेलेंगे बिहार रणजी के कई बड़े खिलाडी

FIFA World Cup: मिनी कतर बना दार्जिलिंग, फुटबॉल खिलाड़ियों-झंडों से पटा पहाड़

किशनगंज का साकिब बिहार टीम में “स्टैंड बाई”, क्या बनेगा जिला का पहला रणजी खिलाड़ी

बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच मैत्री वॉलीबॉल प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?