Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

मोईनुल हक़ स्टेडियम के पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी बीसीसीआई को, सभी प्रमंडल में होगा खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास

पटना के राजेंद्र नगर में स्थित मोईनुलहक स्टेडियम के पुनर्निर्माण होने के बाद कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के आयोजन होने की संभावना है। इससे राज्य के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। साथ ही, राज्य में खेल के विकास को भी बल मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।

Nawazish Purnea Reported By Nawazish Alam |
Published On :
bcci given responsibility for the reconstruction of moinul haq stadium

बिहार सरकार ने पटना के मोईनुल हक़ स्टेडियम के पुनर्निर्माण की ज़िम्मेदारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सौंप दी है। बीसीसीआई नए सिरे से मोईनुल हक़ स्टेडियम का पुनर्निर्माण करेगी। सरकार ने बीसीसीआई को कुछ समय के लिये यह स्टेडियम लीज़ पर दिया है। इसको बिहार कैबिनेट की मंज़ूरी भी मिल चुकी है।


पटना के राजेंद्र नगर में स्थित मोईनुलहक स्टेडियम के पुनर्निर्माण होने के बाद कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के आयोजन होने की संभावना है। इससे राज्य के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। साथ ही, राज्य में खेल के विकास को भी बल मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।

Also Read Story

बिहार के क्रिकेटरों को मिल सकता है सरकारी नौकरी का तोहफा, सरकार के संपर्क में बीसीए

किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन 2 का आगाज़, टीमों की संख्या 8 से बढ़कर हुई 10

मिलिए पैरा स्वीमिंग में 6 मेडल जीतने वाले मधुबनी के शम्स आलम से

मोईनुल हक़ स्टेडियम का होगा नये सिरे से निर्माण, इंटरनेशनल लेवल की होंगी सुविधाएं: तेजस्वी यादव

सीमांचल का उभरता क्रिकेटर आदर्श सिन्हा बना बिहार अंडर 16 का कप्तान

World Athletics Championships: गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा

अररिया: गोलाबारी क्लब को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा मां काली फुटबॉल क्लब

अररिया: नेताजी स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज़, पहले मैच में मॉडर्न स्पोर्ट क्लब विजयी

कभी नामचीन रहे पीयू के कॉलेजों में स्पोर्ट्स खस्ताहाल

शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की 108 योजनाओं पर मुहर लगी।


बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना को मिली मंजूरी

बिहार के विभिन्न आयु वर्ग के एथलीटों के लिए दीर्घकालिक (लॉंग टर्म) एथलीट विकास कार्यक्रम के सफल क्रियान्वन के लिए “बिहार खेल छात्रवृति योजना-2024” को स्वीकृति मिल गई है। योजना के तहत बिहार में एक मजबूत खेल परिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने के लिये बुनियादी स्तर से विशिष्ट स्तर तक के विभिन्न आयु वर्गों के एथलीटों के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं को लागू किया जाना है।

इसमें प्रत्येक खिलाड़ी को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जो ‘दीर्घकालिक (लॉंग टर्म) एथलीट विकास’ के 24 खेल विधाओं में तीन स्तरों पर दी जायेगी।

बुनियादी स्तर (Grassroots) में चयनित 500 खिलाड़ियों को प्रति वर्ष अधिकतम तीन लाख रुपये प्रति खिलाड़ी, विकासात्मक स्तर (Developmental) में 200 खिलाड़ियों को प्रति वर्ष अधिकतम पाँच लाख रुपये प्रति खिलाड़ी और विशिष्ट स्तर (Elite) में 25 खिलाड़ियों को प्रति वर्ष अधिकतम बीस लाख रुपये प्रति खिलाड़ी को वित्तीय सहायता दी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि योजना के तहत दीर्घकालिक (लॉंग टर्म) एथलीट विकास के प्रत्येक स्तर पर खिलाड़ियों के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर भी शामिल हैं।

सभी प्रमंडल में होगा खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास

बिहार के सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिये मंजूरी दे दी गई है। सभी प्रमंडलीय मुख्यालयों में जनसख्या व स्थानीय स्तर पर प्रचलित खेल विद्या को ध्यान में रखते हुए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया जायेगा।

यदि प्रमंडल में पूर्व से बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद है, तो उन्हें विकसित करने करने या नये सिरे से आवश्यकतानुसार भूमि का अधिग्रहण कर इन संरचनाओं को विकसित किया जायेगा। इसमें सभी प्रचलित खेल विद्या के लिये मैदान के अतिरिक्त खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, दल प्रबंधकों और तकनीकी पदाधिकारियों के लिए रहने के अलावा अन्य सुविधाये होंगी। इन इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण से पूरे राज्य में खेल का माहौल विकसित होगा।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

नवाजिश आलम को बिहार की राजनीति, शिक्षा जगत और इतिहास से संबधित खबरों में गहरी रूचि है। वह बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन तथा रिसर्च सेंटर से मास्टर्स इन कंवर्ज़ेन्ट जर्नलिज़्म और जामिया मिल्लिया से ही बैचलर इन मास मीडिया की पढ़ाई की है।

Related News

महिला IPL में 1.90 करोड़ में बिकी सिलीगुड़ी की 19 वर्षीय ऋचा घोष

पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे नौकरी दी जाएगी: नीतीश कुमार

किशनगंज: रुईधासा मैदान में केपीएल की शुरुआत, प्रतियोगिता में खेलेंगे बिहार रणजी के कई बड़े खिलाडी

FIFA World Cup: मिनी कतर बना दार्जिलिंग, फुटबॉल खिलाड़ियों-झंडों से पटा पहाड़

किशनगंज का साकिब बिहार टीम में “स्टैंड बाई”, क्या बनेगा जिला का पहला रणजी खिलाड़ी

बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच मैत्री वॉलीबॉल प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये

बालाकृष्णन आयोग: मुस्लिम ‘दलित’ जातियां क्यों कर रही SC में शामिल करने की मांग?

362 बच्चों के लिए इस मिडिल स्कूल में हैं सिर्फ तीन कमरे, हाय रे विकास!

सीमांचल में विकास के दावों की पोल खोल रहा कटिहार का बिना अप्रोच वाला पुल