अररिया के नेताजी सुभाष स्टेडियम में मॉडर्न स्पोर्ट क्लब द्वारा एक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सोमवार को खेले गए पहले मैच में मॉडर्न स्पोर्ट क्लब,अररिया का मुकाबला कसबा फुटबॉल क्लब से हुआ।
मेज़बान टीम मॉडर्न स्पोर्ट क्लब ने पहले ही मैच में अपना प्रभुत्व दिखाते हुए कसबा की टीम को 2-1 से हरा दिया। ‘मॉडर्न चैलेंजर ट्रॉफी’ नाम से आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता में अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले की कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं।
Also Read Story
टूर्नामेंट का फाइनल मैच आगामी रविवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला जाएगा।
प्रतियोगिता के पहले मैच के हीरो रहे मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के अभिजीत कुमार, जिन्हे ‘मैन ऑफ़ द मैच’ घोषित किया गया।
टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी प्रो जाहिद अहमद के अलावा सत्यन शरण, इश्तियाक आलम जकी अंसारी, जकीउल्ल होद, मोहतसीम अख्तर, साफेल होदा, डी एस ए सचिव मासूम रेजा, सुष्मिता ठाकुर, नीरज ठाकुर, चंगेज अंसारी, तंज़ील अहमद, सादिक हाशमी, कमलदाहा के मुखिया मासूम अंजर मौजूद थे।
प्रतियोगिता के आरंभ होने से पहले मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के जूनियर खिलाड़ियों के बीच एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन भी किया गया।
मॉडर्न स्पोर्ट क्लब और कस्बा क्लब के मैच में हर्षित आनंद, अब्दुल गफ्फार और सदर आलम ने मैच रेफरी की भूमिका निभाई।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।