ED ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार से सम्बंधित छह अचल संपत्तियों को अटैच किया है। नई दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद और पटना में कुल 6.02 करोड़ रुपए की सम्पति अटैच की गई है।
ED अनुसार, ये संपत्ति पूर्व मुख्यमंत्री व लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटी राज्य सभा सांसद मीसा भारती, दामाद विनीत यादव (हेमा यादव के पति), हेमा यादव के ससुर शिव कुमार यादव और लालू परिवार की स्वामित्व वाली कम्पनियाँ M/s A B Exports Pvt Ltd और M/s A K Infosystem Pvt Ltd से सम्बंधित हैं।
Also Read Story
यह कार्रवाई रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।