बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट डायरेक्टर सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) के लिए हुई परीक्षा का फाइनल रिज़ल्ट प्रकाशित कर दिया है। कुल 31 रिक्तियों के लिए हुई परीक्षा में 29 लोगों का चयन हुआ है।
आयोग ने पिछले साल 26 से 28 नवंबर के बीच इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, पत्रकारिता और जनसंचार से संबंधित सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गए थे। सभी विषयों को मिलाकर कुल 800 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।
Also Read Story
इस साल 3 जून को इसका परिणाम आया। इसके बाद कुल 83 अभ्यर्थियों का 11 जुलाई से 14 जुलाई के बीच इंटरव्यू लिया गया था। इंटरव्यू के बाद ही मेरिट सूची तैयार की गई है, जिसमें 29 लोगों का नाम फाइनल रिज़ल्ट में आया है।
क्या है डीपीआरओ परीक्षा का कट-ऑफ
फाइनल रिज़ल्ट की मेरिट सूची में सामान्य श्रेणी के 8, ईडबल्यूएस के 3, एससी के 6, एसटी के एक, ईबीसी के 7, पिछड़ा वर्ग के 3 और पिछड़ा वर्ग महिला श्रेणी के 1 उम्मीदवार शामिल हैं। मेरिट सूची 800 अंकों की लिखित परीक्षा और 100 अंकों के इंटरव्यू आधार पर तैयार की गई थी। मेरिट सूची में समान्य श्रेणी का कट-ऑफ 454, सामान्य श्रेणी महिला का 445, ईडबल्यूएस का 428, ईडबल्यूएस महिला 408, एससी का 399, एसटी का 369, ईबीसी का 398, पिछड़ा वर्ग का 440 और पिछड़ा वर्ग की महिला का कट-ऑफ 429 अंक है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।