गुरुवार 22 फरवरी को बिहार के किशनगंज स्थित ऐतिहासिक रुईधासा मैदान में किशनगंज प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न का शुभारंभ हुआ। किशनगंज जिलाधिकारी तुषार सिंगला और पुलिस अधीक्षक इनाम उल हक मेंगनु ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
डीएम तुषार सिंगला ने प्रतियोगिता में शामिल हो रही सभी टीमों को बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की शुभकामना दी और कहा कि किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन 2 का आयोजन शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए मनोरंजन का अच्छा माध्यम साबित होगा।
किशनगंज डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन यानी KDCA इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जिसमें किशनगंज जिला के साथ साथ राज्य भर से बेहतरीन खिलाडियों को शामिल किया गया है। बिहार के एक बड़े टूर्नामेंट के रूप में पहचान स्थापित करने वाला KPL टूर्नामेंट एक दिवसीय फॉर्मेट में खेला जाता है जिसमें हर पारी में 21 ओवर फेंके जाते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर KPL की टीमें नीलामी द्वारा बनाई जाती हैं जिसमें जिला के साथ साथ कई राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। KPL के दूसरे संस्करण में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पिछले साल 8 टीमों ने ही हिस्सा लिया था। प्लेइंग एलेवेन में रणजी ट्रॉफी और राज्य स्तर के अधिकतम 4 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है जबकि बाकी 7 खिलाड़ी किशनगंज जिले के होते हैं।
भागलपुर से आये राज्य स्तरीय क्रिकेटर सूर्यवंश ने कहा कि किशनगंज प्रीमियर लीग बिहार का एक बड़ा टूर्नामेंट है। इसमें राज्य के कई बेहतरीन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इससे जिले के उभरते हुए खिलाड़ियों को काफी सीखने को मिलेगा।
Also Read Story
गुरुवार को किशनगंज प्रिमियर लीग सीजन 2 के पहले मुकाबले में किशनगंज टाइटन्स ने किशनगंज सुपर किंग्स को सात विकेटों से हरा दिया। इस प्रतियोगिता को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
किशनगंज रॉयल्स की समर्थक और महिला टीम लीडर संगीता जैन ने कहा कि केपीएल से स्थानीय खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि टूर्नामेंट का दूसरा सीज़न पहले सीज़न से भी अधिक सफल होगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।