बिहार के किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र स्थित मारवाड़ी कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से एक मदरसा शिक्षक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान दिघलबैंक निवासी इकबाल नूरी के रूप में हुई है, जो दिघलबैंक प्रखंड के मदरसा जामिया इस्लामिया में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात थे।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में मतदान करवाने को लेकर सरकारी कर्मियों और शिक्षकों को जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मृतक शिक्षक अपने घर दिघलबैंक से प्रशिक्षण लेने मारवाड़ी कॉलेज पहुंचे थे। दोपहर के भोजन के बाद जब कॉलेज के बाथरूम में अन्य शिक्षक बाथरूम करने के लिए पहुंचे तो देखा कि बाथरूम के अंदर शिक्षक इकबाल गिरे हुए थे।
Also Read Story
अन्य शिक्षकों की मदद से उन्हें बाथरूम से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर दलबल के साथ पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
किशनगंज सदर अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर शिक्षक प्रशिक्षण लेने आये थे, जहां उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम करवाया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।