बिहार सरकार ने शिक्षकों के 25,386 नए पदों को मंज़ूरी दी है। इनमें प्राथमिक, मिडिल, हाई स्कूल और प्लस टू स्कूल के शिक्षक पद शामिल हैं। इन पदों के सृजन से नियुक्त शिक्षक राज्य के प्रारंभिक, हाई स्कूल व प्लस टू स्कूलों में प्रभावी प्रबंधन और शिक्षा में गुणात्मक सुधार में सहयोग प्रदान कर सकेंगे।
शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई, जिसमें इन नए शिक्षक पदों की स्वीकृति मिली। कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों की 108 योजनाओं पर मुहर लगी।
Also Read Story
कैबिनेट की बैठक में स्वीकृत शिक्षक पदों में प्लस टू स्कूल (वर्ग 11-12) के शिक्षकों के 4,074 पद, हाई स्कूल (वर्ग 9-10) के 4,316 शिक्षक पद, मिडिल स्कूल (वर्ग 6-8) शिक्षकों के 5,957 पद और प्राथमिक (वर्ग 1-5) शिक्षकों के 11,039 पद शामिल हैं।
नए स्वीकृत शिक्षक पदों पर नियुक्ति “बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानान्तरण, अनुशासनिक कार्रवाई व सेवाशर्त) नियमावली-2023” के तहत होगी। बताते चलें कि वर्तमान में इसी नियमावली के तहत बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जारी है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।