Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

मोईनुल हक़ स्टेडियम का होगा नये सिरे से निर्माण, इंटरनेशनल लेवल की होंगी सुविधाएं: तेजस्वी यादव

शुक्रवार को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में छत्तीसगढ़ और बिहार के बीच आयोजित रंजी ट्रॉफी के पहले दिन के मैच देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने ये बातें कहीं।

Nawazish Purnea Reported By Nawazish Alam |
Published On :
moinul haq stadium will be constructed afresh, facilities will be of international level said tejashwi yadav

बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना के मोईनुल हक़ स्टेडियम के पुनर्विकास और नवनिर्माण के लिये डीपीआर बनकर तैयार है और रणजी ट्रॉफी मैचों के ख़त्म होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।


शुक्रवार को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में छत्तीसगढ़ और बिहार के बीच आयोजित रंजी ट्रॉफी के पहले दिन के मैच देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने ये बातें कहीं।

Also Read Story

बिहार कैबिनेट: 37 जिलों में 17,266 करोड़ की लागत से 11,251 सड़कों को मिली मंजूरी

बिहार के लिए पिछले बजट की घोषणाओं पर अब तक कितना काम हुआ?

बिहार कैबिनेट बैठक: सीमांचल और कोसी क्षेत्र में बड़े विकास कार्यों की घोषणा

बिहार कैबिनेट: सुपौल एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण, अररिया और खगड़िया को मिले मेडिकल कॉलेज

अररिया में बनेगा जिले का पहला मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, सीएम ने की घोषणा

पूर्णिया एयरपोर्ट में विमान पार्किंग निर्माण के लिए ₹42.55 करोड़ का टेंडर जारी

किशनगंज: डेरामरी अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में बनेगा 1.7 करोड़ का फुट ओवर ब्रिज

IMPACT: ₹1117.01 करोड़ की लागत से बनेगी किशनगंज-बहादुरगंज 4-लेन सड़क

पूर्णिया हवाई अड्डे पर अंतरिम टर्मिनल भवन निर्माण के लिए दोबारा निविदा जारी

तेजस्वी यादव के साथ शहरी विकास विभाग और बिहार खेल प्राधिकरण से जुड़े लोग भी मौजूद थे। टीम ने स्टेडियम का मुआयना भी किया।


तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्टेडियम में क्या सुविधाएं होंगी, इसको लेकर काम अंतिम चरण में है।

“स्टेडियम के निर्माण का डीपीआर बनकर तैयार है। क्योंकि रणजी ट्रॉफी मैच शिड्यूल्ड (निर्धारित) हैं, इसलिये मैच के बाद ही तोड़ने और नया बनाने का काम हमलोग शुरू करेंगे। स्टेडियम में क्या-क्या होगा, ये चीज़ें अंतिम चरण पर हैं,” उन्होंने कहा।

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, “इस ग्राउंड पर हम खुद खेले हुए हैं और मैच भी देखे हैं। जब वर्ल्ड कप मैच हुआ था केन्या बनाम ज़िम्बाब्वे का 1996 में… हम तो क्रिकेटर रह चुके हैं, हम तो चाहते हैं कि स्टेडियम अच्छे से बने और इंटरनेशनल लेवल का हो।“

तेजस्वी यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) और बिहार खेल प्राधिकरण के साथ-साथ सभी लोग सहमत हैं कि मोईनुल हक़ स्टेडियम का निर्माण कराया जाये, ताकि यहां भी जल्द से जल्द इंटरनेशनल मैच आयोजित हो।

रणजी ट्रॉफी में बिहार के ख़राब प्रदर्शन और पहले मैच में मुंबई के सामने मिली बुरी हार को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि वे चाहते हैं कि बिहार की टीम अच्छा प्रदर्शन करे।

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि काफी संघर्षों के बाद बीसीए को दर्जा मिला है तो बिहार में क्रिकेट का माहौल बना है और राज्य में क्रिकेट टैलेंट की कमी नहीं है।

वहीं, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में आपसी मतभेद और मुंबई के खिलाफ मैच में दो टीम उतारे जाने संबंधी ख़बरों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको इस संबंध में जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में किसी तरह की दख़लअंदाज़ी नहीं करती है और चूंकि वह एसोसिएशन से जुड़े हुए नहीं हैं इसलिये इस संबंध में एसोसिएशन के लोग ही बता सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि मुंबई के खिलाफ में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से दो टीमें उतार दी गई थीं, जिसके बाद पूरे देश में बीसीए की किरकिरी हुई थी।

बताते चलें कि यह मैच पटना के मोईनुल हक़ स्टेडियम में आयोजित हुआ था। चूंकि, कई सालों बाद स्टेडियम में इस तरह का आयोजन हुआ था, इसलिये दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

स्टेडियम की ख़स्ता हालत को लेकर दर्शकों ने सोशल मीडिया साइटों पर जमकर सवाल उठाए। स्टेडियम में ख़राब पड़े स्कोर बोर्ड को लेकर भी सवाल उठाए गए थे, जिसके बाद 10 जनवरी को उप-मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक के बाद एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा था, “यहां बनने वाले वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फाइव स्टार होटल, रेस्टोरेंट, बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था, पटना मेट्रो के साथ-साथ अन्य विश्वस्तरीय सुविधाओं की भी व्यवस्था होगी।”

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

नवाजिश आलम को बिहार की राजनीति, शिक्षा जगत और इतिहास से संबधित खबरों में गहरी रूचि है। वह बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन तथा रिसर्च सेंटर से मास्टर्स इन कंवर्ज़ेन्ट जर्नलिज़्म और जामिया मिल्लिया से ही बैचलर इन मास मीडिया की पढ़ाई की है।

Related News

किशनगंज में बराज और कन्या आवासीय विद्यालय का होगा निर्माण, पूर्णिया और सहरसा में भी बनेंगे आवासीय विद्यालय

पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण के लिए इन तीन कंपनियों ने भरा टेंडर

कटिहार, पूर्णिया व किशनगंज में बनेंगे 8 नए पावर सबस्टेशन

पूर्णिया एयरपोर्ट: गोआसी से चुनापुर तक बनेगा फोरलेन पथ, 14.86 करोड़ की मंजूरी

बिहार का पहला अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन कैसा रहा?

4 महीनों में बनकर तैयार होगा पूर्णिया एयरपोर्ट का अंतरिम टर्मिनल, टेंडर जारी

पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी, 52.18 एकड़ भूमि का AAI को किया गया हैंड ओवर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज: एक अदद सड़क को तरसती हजारों की आबादी

क्या राजगीर एयरपोर्ट की भेंट चढ़ जाएगा राजगीर का 800 एकड़ ‘आहर-पाइन’?

बिहार: वर्षों से जर्जर फणीश्वरनाथ रेणु के गांव तक जाने वाली सड़क

निर्माण खर्च से 228.05 करोड़ रुपये अधिक वसूली के बावजूद NH 27 पर बड़े बड़े गड्ढे

विधवा को मृत बता पेंशन रोका, खुद को जिंदा बताने के लिए दफ्तरों के काट रही चक्कर