Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

मोईनुल हक़ स्टेडियम का होगा नये सिरे से निर्माण, इंटरनेशनल लेवल की होंगी सुविधाएं: तेजस्वी यादव

शुक्रवार को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में छत्तीसगढ़ और बिहार के बीच आयोजित रंजी ट्रॉफी के पहले दिन के मैच देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने ये बातें कहीं।

Nawazish Purnea Reported By Nawazish Alam |
Published On :

बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना के मोईनुल हक़ स्टेडियम के पुनर्विकास और नवनिर्माण के लिये डीपीआर बनकर तैयार है और रणजी ट्रॉफी मैचों के ख़त्म होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।

शुक्रवार को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में छत्तीसगढ़ और बिहार के बीच आयोजित रंजी ट्रॉफी के पहले दिन के मैच देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने ये बातें कहीं।

Also Read Story

“ना रोड है ना पुल, वोट देकर क्या करेंगे?” किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के अमौर में क्यों हुआ वोटिंग का बहिष्कार?

2017 की बाढ़ में टूटा पुल अब तक नहीं बना, नेताओं के आश्वासन से ग्रामीण नाउम्मीद

कटिहार के एक दलित गांव में छोटी सी सड़क के लिए ज़मीन नहीं दे रहे ज़मींदार

सुपौल में कोसी नदी पर भेजा-बकौर निर्माणाधीन पुल गिरने से एक की मौत और नौ घायल, जांच का आदेश

पटना-न्यू जलपाईगुरी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ, पीएम मोदी ने दी बिहार को रेल की कई सौगात

“किशनगंज मरीन ड्राइव बन जाएगा”, किशनगंज नगर परिषद ने शुरू किया रमज़ान नदी बचाओ अभियान

बिहार का खंडहरनुमा स्कूल, कमरे की दिवार गिर चुकी है – ‘देख कर रूह कांप जाती है’

शिलान्यास के एक दशक बाद भी नहीं बना अमौर का रसैली घाट पुल, आने-जाने के लिये नाव ही सहारा

पीएम मोदी ने बिहार को 12,800 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का दिया तोहफा

तेजस्वी यादव के साथ शहरी विकास विभाग और बिहार खेल प्राधिकरण से जुड़े लोग भी मौजूद थे। टीम ने स्टेडियम का मुआयना भी किया।


तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्टेडियम में क्या सुविधाएं होंगी, इसको लेकर काम अंतिम चरण में है।

“स्टेडियम के निर्माण का डीपीआर बनकर तैयार है। क्योंकि रणजी ट्रॉफी मैच शिड्यूल्ड (निर्धारित) हैं, इसलिये मैच के बाद ही तोड़ने और नया बनाने का काम हमलोग शुरू करेंगे। स्टेडियम में क्या-क्या होगा, ये चीज़ें अंतिम चरण पर हैं,” उन्होंने कहा।

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, “इस ग्राउंड पर हम खुद खेले हुए हैं और मैच भी देखे हैं। जब वर्ल्ड कप मैच हुआ था केन्या बनाम ज़िम्बाब्वे का 1996 में… हम तो क्रिकेटर रह चुके हैं, हम तो चाहते हैं कि स्टेडियम अच्छे से बने और इंटरनेशनल लेवल का हो।“

तेजस्वी यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) और बिहार खेल प्राधिकरण के साथ-साथ सभी लोग सहमत हैं कि मोईनुल हक़ स्टेडियम का निर्माण कराया जाये, ताकि यहां भी जल्द से जल्द इंटरनेशनल मैच आयोजित हो।

रणजी ट्रॉफी में बिहार के ख़राब प्रदर्शन और पहले मैच में मुंबई के सामने मिली बुरी हार को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि वे चाहते हैं कि बिहार की टीम अच्छा प्रदर्शन करे।

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि काफी संघर्षों के बाद बीसीए को दर्जा मिला है तो बिहार में क्रिकेट का माहौल बना है और राज्य में क्रिकेट टैलेंट की कमी नहीं है।

वहीं, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में आपसी मतभेद और मुंबई के खिलाफ मैच में दो टीम उतारे जाने संबंधी ख़बरों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको इस संबंध में जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में किसी तरह की दख़लअंदाज़ी नहीं करती है और चूंकि वह एसोसिएशन से जुड़े हुए नहीं हैं इसलिये इस संबंध में एसोसिएशन के लोग ही बता सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि मुंबई के खिलाफ में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से दो टीमें उतार दी गई थीं, जिसके बाद पूरे देश में बीसीए की किरकिरी हुई थी।

बताते चलें कि यह मैच पटना के मोईनुल हक़ स्टेडियम में आयोजित हुआ था। चूंकि, कई सालों बाद स्टेडियम में इस तरह का आयोजन हुआ था, इसलिये दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

स्टेडियम की ख़स्ता हालत को लेकर दर्शकों ने सोशल मीडिया साइटों पर जमकर सवाल उठाए। स्टेडियम में ख़राब पड़े स्कोर बोर्ड को लेकर भी सवाल उठाए गए थे, जिसके बाद 10 जनवरी को उप-मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक के बाद एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा था, “यहां बनने वाले वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फाइव स्टार होटल, रेस्टोरेंट, बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था, पटना मेट्रो के साथ-साथ अन्य विश्वस्तरीय सुविधाओं की भी व्यवस्था होगी।”

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

नवाजिश आलम को बिहार की राजनीति, शिक्षा जगत और इतिहास से संबधित खबरों में गहरी रूचि है। वह बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन तथा रिसर्च सेंटर से मास्टर्स इन कंवर्ज़ेन्ट जर्नलिज़्म और जामिया मिल्लिया से ही बैचलर इन मास मीडिया की पढ़ाई की है।

Related News

आज़ादी के सात दशक बाद भी नहीं बनी अमौर की रहरिया-केमा सड़क, लोग चुनाव का करेंगे बहिष्कार

किशनगंज सदर अस्पताल में सीटी स्कैन रिपोर्ट के लिए घंटों का इंतज़ार, निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लेने का आरोप

अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, 22 करोड़ रुपये से होगा पुनर्विकास

अररिया, मधेपुरा व सुपौल समेत बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

“हम लोग घर के रहे, न घाट के”, मधेपुरा रेल इंजन कारखाने के लिए जमीन देने वाले किसानों का दर्द

नीतीश कुमार ने 1,555 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का किया उद्घाटन

छह हजार करोड़ रूपये की लागत से होगा 2,165 नये ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

किशनगंज: दशकों से पुल के इंतज़ार में जन प्रतिनिधियों से मायूस ग्रामीण

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?