बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना के मोईनुल हक़ स्टेडियम के पुनर्विकास और नवनिर्माण के लिये डीपीआर बनकर तैयार है और रणजी ट्रॉफी मैचों के ख़त्म होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
शुक्रवार को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में छत्तीसगढ़ और बिहार के बीच आयोजित रंजी ट्रॉफी के पहले दिन के मैच देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने ये बातें कहीं।
Also Read Story
तेजस्वी यादव के साथ शहरी विकास विभाग और बिहार खेल प्राधिकरण से जुड़े लोग भी मौजूद थे। टीम ने स्टेडियम का मुआयना भी किया।
तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्टेडियम में क्या सुविधाएं होंगी, इसको लेकर काम अंतिम चरण में है।
“स्टेडियम के निर्माण का डीपीआर बनकर तैयार है। क्योंकि रणजी ट्रॉफी मैच शिड्यूल्ड (निर्धारित) हैं, इसलिये मैच के बाद ही तोड़ने और नया बनाने का काम हमलोग शुरू करेंगे। स्टेडियम में क्या-क्या होगा, ये चीज़ें अंतिम चरण पर हैं,” उन्होंने कहा।
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, “इस ग्राउंड पर हम खुद खेले हुए हैं और मैच भी देखे हैं। जब वर्ल्ड कप मैच हुआ था केन्या बनाम ज़िम्बाब्वे का 1996 में… हम तो क्रिकेटर रह चुके हैं, हम तो चाहते हैं कि स्टेडियम अच्छे से बने और इंटरनेशनल लेवल का हो।“
तेजस्वी यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) और बिहार खेल प्राधिकरण के साथ-साथ सभी लोग सहमत हैं कि मोईनुल हक़ स्टेडियम का निर्माण कराया जाये, ताकि यहां भी जल्द से जल्द इंटरनेशनल मैच आयोजित हो।
रणजी ट्रॉफी में बिहार के ख़राब प्रदर्शन और पहले मैच में मुंबई के सामने मिली बुरी हार को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि वे चाहते हैं कि बिहार की टीम अच्छा प्रदर्शन करे।
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि काफी संघर्षों के बाद बीसीए को दर्जा मिला है तो बिहार में क्रिकेट का माहौल बना है और राज्य में क्रिकेट टैलेंट की कमी नहीं है।
वहीं, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में आपसी मतभेद और मुंबई के खिलाफ मैच में दो टीम उतारे जाने संबंधी ख़बरों को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको इस संबंध में जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में किसी तरह की दख़लअंदाज़ी नहीं करती है और चूंकि वह एसोसिएशन से जुड़े हुए नहीं हैं इसलिये इस संबंध में एसोसिएशन के लोग ही बता सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि मुंबई के खिलाफ में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से दो टीमें उतार दी गई थीं, जिसके बाद पूरे देश में बीसीए की किरकिरी हुई थी।
बताते चलें कि यह मैच पटना के मोईनुल हक़ स्टेडियम में आयोजित हुआ था। चूंकि, कई सालों बाद स्टेडियम में इस तरह का आयोजन हुआ था, इसलिये दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
स्टेडियम की ख़स्ता हालत को लेकर दर्शकों ने सोशल मीडिया साइटों पर जमकर सवाल उठाए। स्टेडियम में ख़राब पड़े स्कोर बोर्ड को लेकर भी सवाल उठाए गए थे, जिसके बाद 10 जनवरी को उप-मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक के बाद एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा था, “यहां बनने वाले वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फाइव स्टार होटल, रेस्टोरेंट, बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था, पटना मेट्रो के साथ-साथ अन्य विश्वस्तरीय सुविधाओं की भी व्यवस्था होगी।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।