किशनगंज जिले में इन दिनों आई फ्लू की बीमारी से बच्चे – बूढ़े सब ही परेशान हैं। तेजी से फैल रहे इस संक्रमण के कारण मरीजों की आँखें लाल हो रही हैं। साथ ही आंखों में दर्द और जलन की भी शिकायत है।
इस इन्फेक्शन से ग्रसित मरीजों ने बताया कि सबसे पहले आई फ्लू के लक्षण उनके बच्चों में दिखाई दिए और फिर में धीरे धीरे पूरा परिवार इस इन्फेक्शन से संक्रमित हो गया।
Also Read Story
किशनगंज सदर अस्पताल के डीएस डॉ अनवर आलम ने बताया कि आखों का यह इन्फेक्शन, एडीनो कंजेक्टिवाइटिस वायरस के कारण हो रहा है जिसे आई फ्लू भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि जिले में आंखों के इस इन्फेक्शन से पीड़ित मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। यह संक्रामक बीमारी है जो एक दूसरे से फैलती है। इसको लेकर लापरवाही बरती गई तो आंखों की रोशनी में बहुत फर्क पड़ सकता है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।