Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

बिहार के एक गाँव की गुहार, हमारा घर बचा लो सरकार

किशनगंज सहित सीमांचल और कोशी क्षेत्र में रहनेवाले लोग हर साल बाढ़ की त्रासदी झेलते हैं। तमाम दावों के बावजूद तमाम व्यवस्थायें और उम्म्मीदेँ प्रत्येक वर्ष ध्वस्त हो जाती हैं।

Reported By Amit Singh |
Published On :

किशनगंज सहित सीमांचल और कोशी क्षेत्र में रहनेवाले लोग हर साल बाढ़ की त्रासदी झेलते हैं। तमाम दावों के बावजूद तमाम व्यवस्थायें और उम्म्मीदेँ प्रत्येक वर्ष ध्वस्त हो जाती हैं। किशनगंज का एक ऐसा गांव जहां के खुशहाल किसान आज सरकार के उदासीनता के कारण मजदूरी कर रहे।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड स्थित ये बगलबाड़ी गांव है, इस गांव में कभी हँसते खेलते सैंकड़ों परिवार हुआ करते थे। यहाँ के किसान अपनी उपजाऊ जमीन में खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे। लेकिन पिछले कई सालों से महानंदा नदी के तांडव से गांव उजड़ गया, लोग बेघर हो गए। किसानों की उपजाउ जमीन नदी में विलीन हो गई, कल तक जो भू-स्वामी किसान थे, आज दूसरे के खेतों में मजदूरी कर रहे हैं। गांव में आज भी दर्जनों परिवार रह रहे हैं, लेकिन उनके घरों तक भी नदी पहुँच चुकी है। अगर जिला प्रशासन द्वारा इस बार भी समय रहते बांध का निर्माण नहीं करवाया गया तो गांव का अस्तित्व ही मिट जाएगा। ग्रामीण जिला प्रशासन से बांध निर्माण की मांग कर रहे है।

Also Read Story

महानंदा बेसिन की नदियों पर तटबंध के खिलाफ क्यों हैं स्थानीय लोग

क्या कोसी मामले पर बिहार सरकार ने अदालत को बरगलाया?

पूर्णिया का अभिशाप एथेनॉल फैक्ट्री, फसल तबाह, आँखों में बीमारी

क्या गंगा कटान में उजड़ जाएगा कटिहार का बबलाबन्ना गाँव?

बिहार के डेढ़ दर्जन औषधीय महत्व के पौधे विलुप्ति की कगार पर

सीमांचल के शहरों में क्यों बढ़ रहा प्रदूषण

हर साल कटाव का कहर झेल रहा धप्परटोला गांव, अब तक समाधान नहीं

डोंक नदी में कटाव से गांव का अस्तित्व खतरे में

कोसी क्षेत्र : मौसम की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए मखाना की खेती कर रहे किसान

जल संसाधन विभाग द्वारा नदी के कटाव से बचाने के लिए स्थायी समाधान ना कर बारिश के मौसम में मानो बहती महानंदा में हाथ जरूर धो लिया जाता है। जियो बैग में मिट्टी भरकर और बांस बल्ला लगाकर कटाव रोधी कार्य किये जाते हैं, जो हर वर्ष पानी मे बह जाता है और के साथ ही बाह जाता है सरकारी पैसा।


इस वर्ष गांव को बचाने के लिए ग्रामीण, सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। ग्रामीण इस गांव को बचाने के लिए अस्तिव की लड़ाई लड़ रहे है, साथ ही प्रशासन से स्थायी समाधान करने की मांग कर रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते प्रशासन द्वारा बांध का निर्माण नहीं किया गया, तो ग्रामीण सड़को पर उतर कर आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

जब मामले को लेकर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कटाव निरोधक योजना के तहत इस गांव के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन योजना समीक्षा समिति से पारित नहीं होने से 15 मई तक कार्य नहीं करवाया जा सका है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से स्थिति गम्भीर होने के बाद ही गांव को बचाने के लिए प्रोटेक्शन कार्य करवाया जाएगा।

सरकार और प्रशासन की उदासीनता के कारण आज बगलबाड़ी गांव के लोग बदहाली की जिंदगी व्यतीत कर रहे है। कल तक जो भू-स्वामी किसान थे, आज उसका जमीन नदी में समा चुका है। गर समय रहते सरकार इस गांव पर ध्यान नहीं देती है, तो इस वर्ष इस गाँव में बचे दो दर्जन से अधिक परिवार भी खुले आसमान के नीचे आ जाएंगे।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Related News

सुपौल: पानी में प्रदूषण से गांवों में फैल रहा आरओ वाटर का कारोबार, गरीबों का बढ़ा खर्च

धूल फांक रही अररिया की इकलौती हाईटेक नर्सरी

कहीं बारिश, कहीं सूखा – बदलते मौसम से सीमांचल के किसानों पर आफत

बिजली की घोर किल्लत ने बढ़ाई किसानों, आम लोगों की समस्या

आधा दर्जन से ज्यादा बार रूट बदल चुकी है नेपाल सीमा पर स्थित नूना नदी

Deputy CM Tarkishore Prasad के शहर कटिहार की हवा सांस लेने लायक नहीं

सीमांचल में बढ़ रहा हाथियों का उत्पात, घरों और फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latests Posts

Ground Report

तैयारियों के बाद भी नहीं पहुंचे CM, राह तकता रह गया पूर्णिया का गाँव

जर्जर भवन में जान हथेली पर रखकर पढ़ते हैं कदवा के नौनिहाल

ग्राउंड रिपोर्ट: इस दलित बस्ती के आधे लोगों को सरकारी राशन का इंतजार

डीलरों की हड़ताल से राशन लाभुकों को नहीं मिल रहा अनाज

बिहार में क्यों हो रही खाद की किल्लत?