बिहार में मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक बारिश के बाद घने कोहरे छाये रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के 33 जिलों के लिये येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने इन जिलों में 8-10 दिसंबर के बीच बारिश के बाद घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान लगाया है।
मौसम विभाग ने सिर्फ 5 जिलों भागलपुर, मुंगेर, बांका, खगड़िया और जमुई में मौसम के समान्य रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।
गुरुवार को सीमांचल समेत बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश हुई, जिसके बाद ठंड बढ़ गई। पिछले दो दिनों से धूप भी नहीं निकली है।
मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने का आग्रह किया है। विभाग ने बारिश के समय किसी पक्के मकान की शरण लेने तथा ऊँचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की भी सलाह दी है। इसके अलावा विभाग ने किसानों को खेतों में न जाने और मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करने के लिये कहा है।
बताते चलें कि मौसम विभाग दो श्रेणियों में अलर्ट जारी करता है। येलो अलर्ट मौसम के सामान्य से अधिक खराब होने का सूचक है, वहीं, रेड अलर्ट मौसम के बहुत अधिक खराब होने के संकेत हैं।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।