रविवार को केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय व मौसम विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में तीव्र हीट वेव की चेतावनी दी है। बिहार के उत्तरी जिलों में अगले पांच दिनों तक गर्म लहर के चरम पर रहने का अनुमान है। पिछले चार दिनों से बिहार के 8 जिलों में हीट वेव का प्रकोप देखने को मिल रहा है।
Also Read Story
इन शहरों में सुपौल, अररिया, पूर्णया, कटिहार, खगड़िया, बांका, मोतिहारी, और भागलपुर शामिल हैं। ग़ौरतलब है कि 8 में से 3 जिले सीमांचल के हैं। इन 8 जिलों में 2 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले दो दिनों से ‘तीव्र’ हीट वेव रिकॉर्ड किया गया है। ये दो जिले पूर्णिया और अररिया हैं।
मौसम विभाग की मानें, तो अगले 5 जून से 8 जून तक सीमांचल सहित पूरे बिहार में गर्मी की शिद्दत और तेज़ हो सकती है। इन पूर्वानुमानों के अनुसार बिहार के कई जिलों में दिन के समय पारा 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है। हीट वेव की मार झेल रहे जिले सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं।
सीमांचल के सभी जिले 40 डिग्री के पार
3 जून को मौसम विभाग द्वारा रिकॉर्ड किये गए तापमान के आंकड़ों के अनुसार बीते शनिवार को पूर्णिया में 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अररिया में 40,6 जबकि कटिहार में पारा 40.9 डिग्री सेल्सियस पर रहा। तीनों जिले हीट वेव की मार झेल रहे हैं। किशनगंज में अब तक हीट वेव रिकॉर्ड नहीं किया गया है, लेकिन यहाँ पिछले दो दिनों से लगातार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है । 3 जून को किशनगंज का अधिकतम पारा 40.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग ने दिन के समय लोगों को बिना ज़रूरत के घर से बाहर न जाने की सलाह दी है। दिन मे 11 बजे से 4 बजे तक गर्मी की लहर सबसे अधिक होने का अनुमान है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।