पूर्णिया में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वे किसी पर भी गोली चलाने से नहीं डर रहे हैं। ताजा मामला मधुबनी टीओपी थाना अंतर्गत फोर्ड कंपनी चौक के नजदीक का है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने थाना प्रभारी मनीष चंद्रा को गोली मार दी।
Also Read Story
यह हादसा रविवार रात 11 बजे का है। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए पूर्णिया स्थित मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना के संबंध में पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने बताया कि थानाध्यक्ष मनीष चंद्रा को सूचना मिली थी कि कुछ लोग आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के बाद वह सिविल ड्रेस में अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ फोर्ड कंपनी पहुंचे थे।
चौक पर बाइक सवार चार अपराधी पहले से ही मौजूद थे। इसी दौरान एक अपराधी ने पुलिसकर्मी पर गोली चला दी। गोली थाना प्रभारी के पंजरे में जा लगी, जिसके बाद वह वहीं गिर गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हर तरफ नाकेबंदी कर बॉर्डर सील कर दिया। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है ।
इधर घटना की सूचना मिलते ही आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी समेत एक दर्जन से अधिक थाना की पुलिस घायल पुलिसकर्मी से मिलने अस्पताल पहुंचे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।