बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने परियोजना प्रबंधक (Project Manager) का परिणाम घोषित कर दिया है। फाइनल रिज़ल्ट में कुल 68 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें सामान्य श्रेणी के 27, ईडब्ल्यूएस के 7, एससी के 11, एसटी के 1, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 12, पिछड़ा वर्ग के 8 और पिछड़ा वर्ग महिला के 2 उम्मीदवार शामिल हैं।
69 पदों के लिए हुई थी परीक्षा
यह परीक्षा कुल 69 पदों के लिए हुई थी और प्रारंभिक परीक्षा में 11,595 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। चार ज़िलों के 45 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन हुआ था। प्रारंभिक परीक्षा में 969 उम्मीदवार सफल हुए थे। मेरिट सूची सामान्य ज्ञान विषय के प्राप्तांक के आधार पर बनाई गई थी।
Also Read Story
प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। ये परीक्षाएं 22 तथा 28 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित हुई थीं। 22 अक्टूबर को प्रथम पाली में सामान्य हिंदी और दूसरी पाली में अंग्रेज़ी तथा 28 अक्टूबर को प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान और दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय की परीक्षा हुई थी।
मुख्य परीक्षा का परिणाम लगभग दो माह पूर्व 17 जून को जारी किया गया था। यह परीक्षा सिर्फ पटना के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा में 218 उम्मीदवार सफल हुए। इन सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। साक्षात्कार 18 से 21 जुलाई के बीच हुआ, जिसमें मुख्य परीक्षा के 218 सफल उम्मीदवारों में से 215 उम्मीदवार शरीक हुए।
प्रोजेक्ट मैनेजर परीक्षा का कट ऑफ
मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार दोनों को मिलाकर इस परीक्षा के सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 311 तथा सामान्य श्रेणी की महिलाओं का कट ऑफ 296 अंक रहा। ईडब्ल्यूएस के लिए 297, ईडब्ल्यूएस महिला के लिए 288, एससी के लिए 272, एससी महिला उम्मीदवार के लिए 261 और एसटी उम्मीदवार के लिए कट ऑफ 268 अंक है।
इसके अतिरिक्त अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 289, अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 266, पिछड़ा वर्ग के लिए 298, पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए 296 और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 275 अंक रहा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
