Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

धूल फांक रही अररिया की इकलौती हाईटेक नर्सरी

साल 2008 में अररिया के पूर्णिया सीमा स्थित करियात में दो हेक्टेयर जमीन पर हाईटेक नर्सरी का निर्माण कराया गया था जो अब एक आम नर्सरी बन कर रह गया है

Main Media Logo PNG Reported By Main Media Desk |
Published On :

अररिया: पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से बनाई गई हाईटेक नर्सरी 15 वर्षों के बाद भी विभागीय उद्देश्यों को पूरा नहीं कर सकी है और यह धूल फांक रही है। हाईटेक नर्सरी में बनाए गए सभी ग्रीन हाउस व अत्याधुनिक पौधा निर्माण करने वाले हाउस अब बेकार हो गए हैं।

van sansadhan kendra kariat araria

Also Read Story

सहरसा: युवक ने आपदा को बनाया अवसर, बत्तख पाल कर रहे लाखों की कमाई

बारिश नहीं होने से सूख रहा धान, कर्ज ले सिंचाई कर रहे किसान

कम बारिश से किसान परेशान, नहीं मिल रहा डीजल अनुदान

उत्तर बंगाल के चाय उद्योग में हाहाकार

बिहार में कम बारिश से धान की रोपाई पर असर, सूखे की आशंका

क्यों गायब हो रहा है खट्टा-मीठा स्वाद वाला सुरजापुरी आम

मेरे लिए राम, हनुमान, मंदिर, मस्जिद सब कुछ किसान- कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत

दिघलबैंक में किसान कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

बिहार का ‘मोर गाँव’, जहाँ सैकड़ों मोर लोगों के बीच रहते हैं

सरकार का उद्देश्य था कि जिला सहित आसपास के इलाकों में पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए इस हाईटेक नर्सरी में रोग रहित पौधे तैयार किया जाए। इसके लिए लाखों रुपये खर्च किये गये, लेकिन, यह नर्सरी अब लगभग बेकार हो गयी है। इस नर्सरी के सभी ग्रीन हाउस टूट फूट गए हैं।


साल 2007 में नर्सरी का निर्माण शुरू किया गया था और साल 2008 में यह बनकर तैयार हुआ था। हाईटेक नर्सरी में इस तरह के पौधे तैयार किये जाने थे, जो इस इलाके के मौसम के अनुकूल होते और इन पौधों में बहुत कम खाद और पानी की जरूरत होती। साथ ही ये पौधे रोग रहित होते। इस तरह के पौधे तैयार करने के पीछे लक्ष्य था उत्पादन लागत में कमी लाना, पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाना।

दो जिलों का हुआ था नर्सरी के लिए चयन

यहां यह भी बता दें कि पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग की तरफ से बिहार के 2 जिलों को ऐसे हाईटेक नर्सरी बनाने के लिए चयनित किया गया था। एक वैशाली जिले का हाजीपुर और दूसरा अररिया। साल 2008 में अररिया के पूर्णिया सीमा स्थित करियात में दो हेक्टेयर जमीन पर इस हाईटेक नर्सरी का निर्माण कराया गया।

greenhouse at araria van sansadhan kendra kariat

वहां, 6 ग्रीन हाउस बनाए गए थे, जिनमें से तीन ग्रीन हाउस में पौधों को तैयार किया जाना था और तीन हाउस में उन पौधों का ट्रीटमेंट कर रोग से लड़ने के अनुकूल बनाया जाना था। लेकिन सभी 6 हाउस में एक भी पौधे को तैयार नहीं किया जा सका और लाखों की संपत्ति यूं ही नष्ट हो गई।

पर्यावरण के जानकारों ने बताया कि जिले के लिए यह हाईटेक नर्सरी गौरव की बात थी, क्योंकि इस इलाके में पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए जिन पौधों को यहां तैयार किया जाना था, वे पौधे रोगों से लड़ने की क्षमता रखते और अपने आप को विकसित करने में सक्षम होते, जो पर्यावरण के लिए काफी अनुकूल होता।

van sansadhan kendra araria

कई जानकारों ने बताया कि यहां नर्सरी के रूप में बड़े पैमाने पर इसे विकसित किया जाना था। क्योंकि इस इलाके में कई ऐसे पेड़ पौधे हैं जो काफी महत्वपूर्ण हैं।

बताया जा रहा है कि वन विभाग की देखरेख के अभाव में यह नर्सरी बर्बाद हो गयी।

बताया जा रहा है कि इस नर्सरी में शीशम, सागौन जैसे महत्वपूर्ण और कीमती पेड़ों के लिए पौधे तैयार होने थे। ये पेड़ बाजार में काफी महंगे बिकते हैं और इनसे फर्नीचर आधि का निर्माण किया जाता है। इस तरह के पौधे तैयार करने के पीछे एक अर्थव्यवस्था भी विकसित करना था, ताकि स्थानीय लोग इन पौधों को लेकर अच्छी आय कर सकें।

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में लगे विशाल पेड़ अचानक सूखने लगे थे। यह घटना करीब डेढ़ दशक पहले की है। बताया जाता है कि अररिया जिला सहित सीमांचल के इलाके में बड़े पैमाने पर निजी और सरकारी शीशम के पेड़ अचानक सूखने लगे थे। नहर के किनारे लगाए गए शीशम के पेड़ जो लगभग अपनी जवानी पर थे, उनका भी सूखना शुरू हो गया था।

kariat van sansadhan kendra

यह पर्यावरण प्रेमियों के साथ विभागीय लोगों के लिए भी चिंता का विषय हो गया था। बिहार सरकार से संबद्ध विज्ञानियों ने पेड़ों के सूखने की घटना को लेकर कई शोध किए, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि पेड़ क्यों अचानक सूख गए। इन पेड़ों के सूख जाने से सरकार और आम लोगों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था। तब पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग ने अररिया में हाईटेक नर्सरी का निर्माण करने का निर्णय लिया था, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं का दोहराव न हो।

नर्सरी के प्रांगण में एक वन संसाधन केंद्र का निर्माण कराया गया था। इस भवन के निर्माण पर लाखों रुपए खर्च किए गए। इस भवन में व्याख्यान के लिए हॉल और अतिथियों के लिए कई लग्जरी रूम भी बनाए गए। लेकिन, जानकारी के अनुसार यहां सिर्फ एक दो बार ही बड़ी मीटिंग हो पाई।

plant saplings at van sansadhan kendra kariat araria

नर्सरी के गार्ड छोटे लाल ने बताया कि इस भवन में कभी कभार वन विभाग की ओर से मीटिंग की जाती है। बाकी समय बंद रहता है। उन्होंने बताया कि जब यह हाईटेक नर्सरी बनकर तैयार हुई थी, तो इसमें कई अत्याधुनिक उपकरण भी लगाए गए थे। लेकिन, उन उपकरणों पर भी चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया। इसको लेकर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई। लेकिन, उन उपकरणों का आज तक पता नहीं चल पाया।

बांस उपचार संयंत्र भी बेकार

बांस पर्यावरण के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं और ग्रामीण इलाकों में यह कमाई का एक जरिया भी है क्योंकि बांस से कई तरह के सामान बनाये जाते हैं जिनका इस्तेमाल ग्रामीण इलाकों के घरों में किया जाता है। अब तो बांस से सजावटी सामान भी बन रहे हैं और शहरी क्षेत्रों में इसका एक बड़ा मार्केट भी है।

high tech nursery at araria kariat

नर्सरी के प्रांगण में पिछले साल तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और अररिया के सांसद प्रदीप सिंह और अन्य विधायकों की उपस्थिति में बांस उपचार संयंत्र व सामान्य सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया गया था। इस बांस उपचार संयंत्र और सामान्य सुविधा केंद्र का मुख्य उद्देश्य था कि बांस का ट्रीटमेंट कर उन्हें रोग रहित बनाया जाए।

इस इलाके में बांस की पैदावार अधिक होती है, उसे मजबूती से स्थापित किया जाए और लोगों को बांस की खेती करने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि उन्हें आय का एक स्थाई स्रोत मिल सके। लेकिन, यह केंद्र भी उद्घाटन के बाद से आज तक खुल नहीं पाया।

आम नर्सरी बनकर रह गई

नर्सरी में कार्यरत गार्ड राजेश यादव ने बताया कि अब यहां पर सामान्य नर्सरी बनाई गई है, जहां विभिन्न प्रजाति के पेड़ पौधे विकसित किये जा रहे हैं। आम लोगों को यहां से पौधे खरीदने की भी अनुमति है। यहां किसी भी प्रकार का पौधा मात्र 10 रुपये में उपलब्ध हो जाता है। गार्ड ने बताया कि अभी यह नर्सरी लगभग 2 एकड़ में फैली हुई है। बस यहां सिर्फ इसी नर्सरी का उपयोग हो रहा है। बाकी जगहों पर बने सारे केंद्र अब बेकार हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस हाईटेक नर्सरी की देखरेख के लिए दो गार्ड हैं।

equpment at van sansadhan kendra araria

नर्सरी के प्रांगण में पौधों में पानी डालने के लिए 3 वाटर टावर भी लगाए गए हैं, जो लगभग निष्क्रिय हैं। गार्ड ने कहा, “एक टंकी काम करता है और उसी से हम लोग नर्सरी के पौधों में पटवन करते हैं।”

क्या कहते हैं अधिकारी

सरकारी अधिकारियों ने इस हाईटेक नर्सरी के निष्क्रिय होने के पीछे रखरखाव पर ध्यान नहीं देने को मुख्य वजह बताया।

डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर अभिषेक प्रसाद ने मैं मीडिया से कहा, “जिले के करियात में बनाई गई हाईटेक नर्सरी की योजना को सरकार ने अब बंद कर दिया है, क्योंकि मेंटेनेंस के अभाव में यह नर्सरी पूरी तरह काम नहीं कर पाई। अब वहां सामान्य नर्सरी शुरू की गई है, जहां से आम लोगों को बहुत कम खर्च पर पौधे उपलब्ध कराये जाते हैं।”

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Main Media is a hyper-local news platform covering the Seemanchal region, the four districts of Bihar – Kishanganj, Araria, Purnia, and Katihar. It is known for its deep-reported hyper-local reporting on systemic issues in Seemanchal, one of India’s most backward regions which is largely media dark.

Related News

बिहार के किसान ने सस्ते में पुरानी साइकिल से बना दिया हल

पूर्णिया: मंडी में मक्का के घटते दामों से किसान परेशान, कहा-माफ़िया कर रहे मनमानी

हाथियों का कहर झेल रही धनतोला पंचायत पर मौसम की भी मार

किशनगंज: तेज़ आंधी से मक्के की फ़सल बर्बाद, क़र्ज़ में डूबे किसानों की बढ़ी मुश्किलें

कोसी दियारा में यूपी के किसान उगा रहे तरबूज

दूध कारोबार ने बदली किस्मत

अररिया के किसानों को सिंचाई में नहीं मिल रहा नहरों का लाभ

2 thoughts on “धूल फांक रही अररिया की इकलौती हाईटेक नर्सरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latests Posts

Ground Report

दुर्घटना में मरने वाले प्रवासी मज़दूरों के परिवारों को सरकारी मदद का इंतज़ार

डालमियानगर औद्योगिक कस्बा के बनने बिगड़ने की पूरी कहानी

डालमियानगर के क्वार्टर्स खाली करने के आदेश से लोग चिंतित – “बरसात में घोंसले भी नहीं उजाड़े जाते”

अररिया पत्रकार हत्याकांड: वृद्ध माँ-बाप, दो विधवा, तीन बच्चों की देखभाल कौन करेगा?

कटिहार: ड्रेनेज सिस्टम के अधूरे काम से लोगों के घर कटने की कगार पर, नेशनल हाइवे का पुल भी धंसा