किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के ढेकसरा गांव में बंदूक की नोंक पर तीन बदमाशों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से दबोचकर लूटपाट करने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों की मदद से बदमाशों को दबोच लिया गया।
बदमाश, कर्मी गौरांगो देवनाथ का पैसे से भरा बैग लूटकर भागने लगे थे, लेकिन पीड़ित के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने गांव की चारों ओर से घेराबंदी कर ली, और बदमाशों को पकड़ लिया गया। जिसके बाद तीनों बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Also Read Story
पीड़ित गौरांगो देवनाथ बताते हैं, “हम पैसा कलेक्शन करके लौट रहे थे, उसी समय तीन बाइक सवार बदमाश आए, और हम को बंदूक दिखा कर पैसों का बैग छीन लिया और पुल की तरफ से भाग गए। हमारे शोर मचाने पर, आसपास के लोग इकट्ठा हुए और बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़ भाग करने लगे।”
वे आगे बताते हैं कि, उनके पास बड़ी रकम जेब में रखी हुई थी, वो बदमाश नहीं ले पाए। जबकि कुछ खुले पैसे बैग में रखे हुए थे उसको लेकर बदमाश भाग रहे थे।।
ढेकसरा गांव के मुखिया मोइनुद्दीन उर्फ कालू बताते हैं कि जब शोर सुनकर गांव वाले जमा हुए तो बदमाश सब कुछ छोड़ कर भागने लगे थे, लेकिन गांव वालों ने चारों तरफ से गांव की घेराबंदी कर ली, और तीनों बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
वहीं, घटना की खबर पाकर किशनगंज टाउन थाना एसएचओ अमर प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों से जांच के क्रम में लुटे हुए साढ़े तीन लाख (3,50,000) रुपयों के साथ एक लोडेड देशी कट्टा भी बरामद किया है।

अमर प्रसाद,एसएचओ टाउन थाना किशनगंज ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली थी तकरीबन 11 बजे के आसपास ढकसरा छठ घाट से एक सीएसपी कंपनी के संवादक से तीन अपराधियों ने पैसा छीनने का प्रयास किया।
जिसके बाद हम लोग यहां पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हम लोगों द्वारा घेराबंदी करके लुटे हुए पैसे की बरामदगी की गई है। साथ ही तीनों अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
आगे एसएचओ अमर प्रसाद ने बताया कि बदमाशों के पास से लूटे हुए रुपयों के अलावा एक पिस्टल और उसमें 6 लोडेड गोलियां बरामद की गई हैं।
दवा दुकान की आड़ में चल रहा नशे का कारोबार
‘मोदी मंदिर’ बनाने वाला गाँव महंगाई पर क्या बोला?
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
