बिहार के किशनगंज जिला अंतर्गत दिघलबैंक प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में नेपाल के रास्ते आनेवाले हाथियों का उत्पात फिर से शुरू हो गया है। मंगलवार रात छह हाथियों का झुंड नेपाल के रास्ते डोरिया गांव घुस आया और गांव निवासी तमु लाल सिंह के कच्चे घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद हाथियों ने डोरिया निवासी चंचल सिन्हा के दरवाजे पर दो घंटे तक डेरा जमाए रखा।
चंचल सिंह ने बताया कि अचानक एक बजे रात को उनके दरवाजे के सामने छह हाथियों का झुंड आकर खड़ा हो गया। हाथियों ने उनके पक्के मकान के बरामदे में रखे तैयार धान खा लिया डरे सहमे परिवार वाले घर के अंदर दुबके रहे। गांव वालों ने बाहर से हाथियों को भगाने का प्रयास किया पर हाथियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। करीब दो घंटे बाद हाथियों का झुंड स्कूल के बगल वाले रास्ते से होते हुए नेपाल की तरफ लौट गया।
Also Read Story
तीन दिन पूर्व आठगछिया पंचायत के तलवार बंधा में भी हाथियों ने उत्पात मचाते हुए एक कच्चे मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया था और खेतों में घुसकर मक्के की फसल और केले के पेड़ों को नष्ट कर दिया था। सीमावर्ती इलाकों में हाथियों के डर से लोगों में डर फैला हुआ है और वे रतजगा कर रात गुजारने पर मजबूर हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।