भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की जी कंपनी के जवानों ने मंगलवार रात दो अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए नेपाली शराब की बोतलें और यूरिया खाद सहित अन्य सामानों को ज़ब्त किया है। कार्रवाई किशनगंज स्थित दिघलबैंक के डुब्बाटोली सीमा-चौकी के पास हुई है।
पहली कार्रवाई में सेना के जवानों ने नेपाल से भारत की ओर अवैध रूप से लायी जा रही 190 बोतल शराब जब्त की। जानकारी के अनुसार, डुब्बाटोली सीमा-चौकी के जवानों ने रात करीब 11 बजे सहायक उप निरीक्षक रीछ पाल सिंह के नेतृत्व में नाका पार्टी के जवानों ने बॉर्डर पिलर संख्या 135 के समीप इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
Also Read Story
जब्त शराब में 175 बोतल नेपाली शराब और 15 बोतल ब्लैक ओके शराब शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।
वहीं, दूसरी कार्रवाई में भारत से नेपाल ले जा रहे यूरिया खाद को साइकिल समेत जब्त किया गया। रात करीब पौने दो बजे के करीब दिघलबैंक बीओपी के उप निरीक्षक संदीप राठी के नेतृत्व में नाका पार्टी के जवानों ने बॉर्डर पिलर संख्या 133/17 के करीब इसको अंजाम दिया।
10 मीटर भारतीय क्षेत्र में 3 साइकिल से 11 बोरी यूरिया खाद और 24 बेलचा को जब्त किया गया। इस कार्रवाई में भी तस्कर सेना के जवानों के हाथ नहीं आ सका।
कंपनी कमांडर निरीक्षक धुखा राम राणा ने बताया कि ज़ब्त नेपाली शराब को दिघलबैंक थाना पुलिस को सुपुर्द कर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। वहीं, ज़ब्त यूरिया को किशनगंज कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।