बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया है। शिक्षक अभ्यर्थी आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
अभ्यर्थी 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी है। वहीं विलंब शुल्क के साथ 25 फरवरी तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोग ने साफ कर दिया है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जायेगी। साथ ही इस चरण में सप्लीमेंटरी रिज़ल्ट भी जारी नहीं किया जायेगा।
प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्कूलों के शिक्षक पदों के लिए 7-17 मार्च के बीच परीक्षा होगी। हालांकि, आयोग ने अब तक रिक्त पदों की संख्या संबंधी जानकारी नहीं दी है।
तीसरे चरण में भी शिक्षा विभाग से संबंधित स्कूल के साथ- साथ अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग अंतर्गत स्कूलों के शिक्षक पदों के लिये परीक्षा होगी।
तीसरे चरण की परीक्षा में अपीयरिंग अभ्यर्थियों को मौक़ा नहीं दिया जायेगा। यानी कि आवेदन की तिथि तक जो भी शिक्षक अभ्यर्थी योग्य होंगे, वही इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं।
प्राथमिक विद्यालय के लिए परीक्षा पैटर्न
वर्ग 1-5 के लिए प्रश्न पत्र दो भाग में बंटे होंगे। भाग-1 में भाषा (अर्हता) के लिए अंग्रेजी व हिन्दी/उर्दू /बांग्ला भाषा में से किसी एक भाषा का व्यवहारिक ज्ञान से संबंधित प्रश्न होगा। इस भाग में पास होने के लिए कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
Also Read Story
भाग-lI में सामान्य अध्ययन का प्रश्न होगा। यह पेपर 120 अंकों का होगा। इसमें प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण जैसे विषय शामिल हैं।
सभी विषय का पाठ्यक्रम SCERT/NCERT से सम्बन्धित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार के लिए निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के हिसाब से होगा।
सामान्य अध्ययन पत्र के पाठ्यक्रम SCERT से संबंधित होंगे, लेकिन इसका स्तर उम्मीदवार के निर्धारित न्यूनतम अहर्ता के आधार पर होगा।
मध्य विद्यालय के अध्यापकों के लिए
वर्ग 6-8 के लिए प्रश्न पत्र तीन भाग में बँटा होगा। भाग-1 में भाषा (अर्हता) के लिए अंग्रेजी तथा हिन्दी/उर्दू /बांग्ला भाषा में से किसी एक भाषा का व्यवहारिक ज्ञान जाँचा जायेगा। इस भाग में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
भाग-II में सामान्य अध्ययन के प्रश्न होंगे। इसमें प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और भूगोल जैसे विषय शामिल हैं।
भाग-III मध्य विद्यालय के अध्यापकों के लिए एक विषय पत्र है। उम्मीदवारों द्वारा इन पत्रों में से किसी एक पत्र का चुनाव किया जाना है- गणित व विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, उर्दू, संस्कृत तथा अंग्रेजी।
शिक्षा विभाग के अन्तर्गत वर्ग 6-8 के सामाजिक विज्ञान के चयन करने वाले अभ्यर्थी यदि सेक्शन-I में इतिहास विषय का चयन करते हैं, तो सेक्शन-II में भूगोल/अर्थशास्त्र/राजनीति शास्त्र विषय में से किसी एक विषय का चयन करेंगे।
यदि अभ्यर्थी द्वारा सेक्शन-1 में भूगोल विषय का चयन करते हैं, तो सेक्शन-II में अर्थशास्त्र/राजनीति शास्त्र विषय में से किसी एक विषय का चयन करेंगे।
वर्ग 9-12 के लिए परीक्षा पैटर्न
वर्ग 9-12 के लिए भी प्रश्न पत्र तीन भागों में होगा। भाग-1 में भाषा (अर्हता) के लिए अंग्रेजी तथा हिन्दी/उर्दू /बांग्ला भाषा में से किसी एक भाषा का व्यवहारिक ज्ञान जाँचा जायेगा।
वहीं, दूसरे भाग में 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन से और 80 प्रश्न संबंधित विषय से पूछे जायेंगे। सभी प्रश्नों का मान एक अंक होगा और परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।