“बिहार में किसी की भी सरकार बन जाए चाहे वो किसी भी फॉर्मेशन में आ जाए। किसी भी तरह का खेला हो जाए, बिहार में परिवर्तन आने वाला नहीं है। बिहार में खेला तो तब होगा जब बिहार की जनता खुद खड़ी होकर जितने भी खेला करने वाले लोग हैं, उन्हें झाड़ू मारकर बाहर करेगी तब असली खेला होगा।” ये बातें जनसुराज अभियान के सुत्रधार प्रशांत किशोर ने कहीं।
प्रशांत किशोर अपने दो दिवसीय दौरे पर सहरसा पहुंचे हुए हैं। सहरसा स्थित स्टेडियम परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे हमले किये।
प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटी मारकर भाजपा के साथ सरकार बनायी है, उससे बिहार की जनता का बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि पलटी मारने के चक्कर में नीतीश कुमार जनता का विश्वास पूरी तरह खो चुके हैं।
“केंद्र में चाहे यूपीए की सरकार हो या प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार हो। बिहार में नीतीश कुमार चाहे महागठबंधन के साथ रहें या अकेले रहें या फिर बीजेपी के साथ रहें। इससे बिहार में क्या बदल गया? क्या आज बिहार में बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था अच्छी हुई? बिहार में क्या चीनी मिलें चालू हुईं? बिहार के लोगों को रोजगार तो मिला नहीं। बिहार के लोग आज भी पलायन के लिए मजबूर हैं,” उन्होंने कहा।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “2012 से जब से नीतीश कुमार ने पहली बार एनडीए को छोड़ा। उसके बाद से नीतीश कुमार का सरकार बनाने को लेकर सातवां प्रयोग है। आपको ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार पहले एनडीए के साथ थे, फिर महागठबंधन में गए फिर अभी एनडीए में आए हैं। यह तीन ही बार नहीं है।”
प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री महागठबंधन के सरकार में थे तो गृह मंत्री अमित शाह ने खुले मंच से जनता के बीच कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि लेकिन आज वही गृहमंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार को फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनाने में अपना अहम योगदान दिया है तथा भाजपा के साथ नीतीश कुमार बिहार में डबल इंजन की सरकार चला रहे हैं।
Also Read Story
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन भाजपा वाले के साथ नही जायेंगे, लेकिन वह अपनी बातों से पलट गए।
संबोधन के दौरान प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बार-बार बदल पा रहे हैं तो इसका जिम्मेदार राष्ट्रीय जनता दल भी है और अगर नीतीश सात बार पलटे हैं तो राजद भी तीन बार पलटी है।
“हम और आप नीतीश कुमार को क्यों गाली दे रहे हैं। क्यों उनकी शिकायत कर रहे हैं। पूरी दुनिया जानती है कि नीतीश कुमार हर छह आठ महीने, साल भर में अपने मुख्यमंत्री पद की लालच में पाला बदलेंगे। लेकिन उनके जो साथी दल हैं जो लोग उनको पलटने में मदद कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।
उन्होंने आगे कहा, “अब समय आ गया है कि उनको चिन्हित करने का और उनको भी पहचानने का। उनका भी दोष कम नहीं है। बिहार का यह दुर्भाग्य रहा है कि यहां के सांसदों की लालच में जो काम पहले कांग्रेस किया, वही काम आज भाजपा कर रही है।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।