बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक बहाली परीक्षा का दूसरा प्रोविजनल उत्तर रविवार को जारी कर दिया है। परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला A, B, C, तथा D और प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला E, F, G, तथा H के सभी प्रश्नों के द्वितीय औपबंधिक उत्तर आयोग की आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।
इन औपबंधिक उत्तरों पर आयोग 20 सितंबर तक आपत्ति स्वीकार करेगा। वैसे उम्मीदवार जिनके द्वारा पूर्व में प्रदर्शित प्रोविजनल उत्तर पर आपत्ति दर्ज की गयी थी, वे ही द्वितीय औपबंधिक उत्तर पर पुनः आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। अभ्यर्थी लॉग इन के बाद डैशबोर्ड पर जाकर प्रमाणिक स्त्रोत/साक्ष्य के साथ अपनी आपत्ति अपलोड कर सकते हैं।
Also Read Story
डैशबोर्ड के माध्यम से द्वितीय प्रोविजनल उत्तर पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 500 रुपये शुल्क अदा करना होगा। ई-मेल अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से की गयी आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगी। द्वितीय औपबंधिक उत्तर में जिन प्रश्नों पर निर्धारित तिथि तक कोई आपत्ति प्राप्त नहीं होगी, तो उन उत्तरों को निर्विवाद रूप से आदर्श उत्तर माना जायेगा और तत्पश्चात इन प्रश्नों पर भविष्य में कोई आपत्ति विचारणीय नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि 24-26 अगस्त के बीच आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए हुई परीक्षा के सभी विषयों का पहला औपबंधिक उत्तर 1 सितंबर को जारी किया था। इन उत्तरों पर आयोग द्वारा 5-7 सितंबर के बीच आपत्ति मांगी की गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 11 सितंबर तक कर दिया गया था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
