बीते शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अररिया में अपने संबोधन में कहा था कि बिहार में जल्द चुनाव होने जा रहे हैं। अब इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आ गई है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने इस पर कहा कि चुनाव जल्द से जल्द होना चाहिए।
”वह तो पूरे देश में जल्दी चुनाव कराना चाहते हैं, तो जल्दी कराएं ना, हम तो इंतज़ार कर रहे हैं। जितना जल्दी करा दें उतना अच्छा है। हम लोग हर समय तैयार हैं। भारत सरकार को अधिकार है ना, सदन का चुनाव सरकार पहले भी करा सकती है। जब करा दें जितना जल्दी हो सके… अच्छा रहेगा,” नीतीश कुमार ने कहा।
Also Read Story
सदन के विशेष सत्र में भारत सरकार की तरफ से कुछ नए बिल पास कराने की चर्चा जोरों पर है। इस सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि संसद में गठबंधन की पार्टियों के लोग मौजूद हैं जब ऐसा कुछ होगा तो सब लोग वहां अपनी बात रखेंगे। पहले से इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।