Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

सुपौल: सऊदी अरब गए व्यक्ति की हत्या की आशंका को देखते परिजन ने शव बरामदगी की लगाई गुहार

रोजगार की तलाश में लाल बहादुर साह 9 माह पहले यानी 4 सितंबर 2023 को कमाने के लिए सऊदी अरब गए। फिर लगभग 7 महीने बाद 27 मार्च को एक वीडियो बनाकर अपने परिजन को भेजे थे।

Rahul Kr Gaurav Reported By Rahul Kumar Gaurav |
Published On :
family members of deceased lal bahadur sah

27 मार्च 2024 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा गया था, जिसमें सुपौल स्थित बसंतपुर पंचायत के रघुनाथपुर के वार्ड 04 निवासी 47 वर्षीय लाल बहादुर साह भेंड़ चराते नजर आते हैं। वो वीडियो में बोल रहे हैं कि जो इस देश की भाषा जानता है,उन्हीं का इस देश में अधिकार है, जो उर्दू नहीं जानता है उनका कोई अधिकार नहीं है। जो लोग मजदूरी करने सउदी अरब आ रहे हैं, तो मत आओ क्योंकि यहां पर भारतीय मजदूरों के साथ मारपीट की जाती है। मैं दूसरे के बहकावे पर यहां आ गया। काम करने के बावजूद मलिक यहां पर बहुत मारता है। मलिक कहता है कि यहां पर दफना दूंगा तो किसी को पता नहीं चलेगा। यहां पर हिंदुस्तानियों के लिए कुछ भी नहीं है। कोई भी देश के व्यक्ति, चाहे हिंदुस्तानी हो पाकिस्तानी हो या नेपाली यहां मत आइएगा।


रोजगार की तलाश में लाल बहादुर साह 9 माह पहले यानी 4 सितंबर 2023 को कमाने के लिए सऊदी अरब गए। फिर लगभग 7 महीने बाद 27 मार्च को एक वीडियो बनाकर अपने परिजन को भेजे थे। जिसमें अपनी परेशानी बताने के साथ साथ हत्या की आशंका जता रहे हैं। साथ ही लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि कमाने के लिए सऊदी अरब नहीं आएं।

Also Read Story

“बिहार में कुत्ता और नेता एक बराबर है”- सहरसा जंक्शन पर बिहार के प्रवासी मज़दूरों ने सरकार से नाराज़गी की वजह बताई

कर्नाटक के विजयपूरा गोदाम हादसे में समस्तीपुर के 7 लोगों की मौत

क्रिकेट वर्ल्ड कप के गम के बीच मत भूलिए कि आठ दिन से 41 मज़दूर सुरंग में फंसे हैं

किशनगंज: सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में मृत कोचाधामन के शाह आलम की लाश गांव पहुंची

कम मजदूरी, भुगतान में देरी – मजदूरों के काम नहीं आ रही मनरेगा स्कीम, कर रहे पलायन

किशनगंज: रेलवे स्टेशन से सुरक्षा बलों ने तीन नाबालिग बच्चों को किया रेस्क्यू

बिहार से पलायन का दर्दनाक मंज़र, ट्रेन में ठुंस कर जा रहे दिल्ली-पंजाब

बंगाल के श्रीकांत दो भयंकर हादसों में बाल-बाल बचे, ट्रेन हादसे में हुए घायल

ओडिशा ट्रेन हादसे में बचकर आई नाबालिग बच्ची से अधिकारी ने पूछे ऊल-जुलूल सवाल

ग्रामीणों के मुताबिक 1 मई को सऊदी अरब से फोन आया था कि लाल बहादुर शाह की मौत 25 अप्रैल को ही हो गई है। इसके बाद वहां के लोगों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन इस खबर को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की जा रही है। बसंतपुर पंचायत के ग्रामीण और उनके परिवार स्थानीय प्रशासन के माध्यम से उनके शव को भारत लाने की गुहार लगा रहे है।


“सरकार लाश को हमारे घर पर पहुंचा दे”

लाल बहादुर शाह की पत्नी शकुनी देवी बताती हैं, “जुलाई 2023 में हमारे पति लगभग 2 लाख कर्ज लेकर एजेंट के माध्यम से टूरिस्ट विजा बनाए थे। साउदी अरब जाने के बाद अभी तक एक भी रुपया नहीं भेजा है। जब भी फोन पर बात होती तो घर आने की बात कहता रहता था। अब उनकी मौत की खबर आई है। सरकार इतना करे कि उनकी लाश को हमारे घर पर पहुंचा दे।”

ग्रामीण ललन कुमार पासवान बताते हैं, “गांव के ही मुक्ति साह के पुत्र डोमन साह को 1.50 लाख रुपये कर्ज देकर वह सऊदी अरब गए थे। इस बीच में उनका एक वीडियो भी आया था, जिसमें वह कह रहे थे कि मलिक हमको मारते रहता है। इसके बाद इनके परिजन एजेंट डोमन साह से बात करते थे कि लाल बहादुर को भेज दीजिए। फिर 25 तारीख को डोमन शाह का फोन आया कि मलिक के यहां से लाल बहादुर शाह भाग गए हैं। एक तारीख को वहां रह रहे कुछ लोगों ने बताया कि मालिक ने ही लाल बहादुर का मर्डर कर दिया है। वहां मृत्यु को लेकर भी कोई पुष्टि नहीं हो रही है। हम ग्रामीण लोग सरकार से मुआवजे की भी मांग करते हैं।”

वहीं 24 वर्षीय ग्रामीण रोहित के मुताबिक चाचाजी के द्वारा वीडियो भेजने के बाद उनके मोबाइल को जब्त कर लिया गया था। इसके बाद परिवार वालों या गांव वालों से उनकी कोई बात नहीं हुई है।

लाल बहादुर शाह की बेटी गुंजन बताती है, “हम सात बहन एक भाई और एक हमारी मां है। हमारे पूरे परिवार का भरण पोषण कैसे चलेगा? हम सरकार से गुजारिश करते हैं कि हमारी मदद करे। हमारे पापा को मलिक ने मार दिया है।”

पत्नी शकुनी देवी ने ग्रामीणों की मदद से भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को मेल कर उक्त सूचना दी है।

3 महीने के टूरिस्ट वीजा पर 9 महीना कोई कैसे रहेगा?

डोमन शाह के द्वारा लाल बहादुर शाह का जो वीजा बनाया गया है, उसका एक्सपायरी डेट 02/10/2023 है। यह एक टूरिस्ट वीजा है। टूरिस्ट वीजा का समय सीमा केवल 3 महीने का होता है। इस हिसाब से इनका वीजा का पीरियड 04/07/2023 से 02/10/2023 था। ऐसे में 9 महीना से ज्यादा उनका सऊदी अरब में रहना भी कई सवाल उठाता है?

स्थानीय पत्रकार राजीव बताते हैं कि, “कोसी क्षेत्र मजदूरों का सबसे बड़ा सप्लायर बन चुका है। एजेंटों के माध्यम से गरीब परिवारों को निशाना बनाया जाता है। जिसे देश के कई इलाकों के अलावा विदेशों में भी भेजा जाता है। 3 महीना पहले बीरपुर में ही इस तरह की घटना और भी देखने को मिली थी। सरकार और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है। इस तरह की घटना अक्सर देखने को मिलती रहती है।”

visa of lal bahadur sah

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

एल एन एम आई पटना और माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ा हुआ हूं। फ्रीलांसर के तौर पर बिहार से ग्राउंड स्टोरी करता हूं।

Related News

अररिया के बच्चे जा रहे थे मदरसा, महाराष्ट्र पुलिस ने बताया तस्करी

सुडान में मौत से नजर मिलाकर लौटे सपन ने सुनाई हैरतअंगेज दास्तां

जीवन यापन के लिए अररिया में ड्राम बेच रहे मध्यप्रदेश के बंजारे

“2-4 नारियल कम बिकेगा, पर जान तो बची रहेगी”

नागालैंड में कटिहार के चार मजदूरों की मौत

Pune में स्लैब गिरने से Katihar के पांच मजदूरों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

बिहार के इस गांव में कुत्तों का आतंक, दर्जनों घायल, लाठी ले घूम रहे बच्चे

बिहार भू-सर्वे के बीच कैथी में लिखे दस्तावेजों को लेकर लोग परेशान

किशनगंज में लो वोल्टेज की समस्या से बेहाल ग्रामीण, नहीं मिल रही राहत

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

पैन से आधार लिंक नहीं कराना पड़ा महंगा, आयकर विभाग ने बैंक खातों से काटे लाखों रुपये