किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत देवघाट खगड़ा फ्लाई ओवर ब्रिज पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न होने से जमा हुआ पानी नीचे सड़क पर गिर रहा है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ब्रिज के दूषित पानी से भीग रहे राहगीर पुल निर्माण कार्य में हुई लापरवाही से नाराज़ हैं।
पुल बनाते वक्त राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के पुल निर्माण कर्मचारियों ने पुल में जल निकासी के लिए छेद तो किया, लेकिन उसे पाइप से नहीं जोड़ा। परिणाम स्वरूप बारिश में जमा हो रहा दूषित पानी सीधे सड़क पर चलने वाले लोगों पर गिर रहा है। इस गंदे पानी से बचने के लिए वाहन चालक एक ही दिशा में गाड़ी चलाते हैं जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।
Also Read Story
पुल के ऊपर हल्की सी बारिश होते ही जलजमाव हो जाता है जिससे ब्रिज का सक्रिय हिस्सा सिकुड़ जाता है। पुल पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों के अलावा बड़ी तादाद में बस और बड़े ट्रक चलते हैं।
स्थानीय राहगीर विनोद कुमार ने बताया कि बरसात में इस फ्लाईओवर के ऊपर हमेशा पानी भरा होता है, लेकिन सरकार और प्रशासन के लोग इसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं।
फ्लाईओवर के नीचे दिन भर सैकड़ों दो पहिया और चार पहिया वाहन गुज़रते हैं। पैदल चलने वाले लोग भी इससे काफी परेशान हैं।
बुद्धा नेहरू शांति पार्क के पास बबलू मजूमदार एक दुकान चलाते हैं। उन्होंने कहा कि पुल से गिरने वाला पानी उनकी दुकान तक आ जाता है जिससे कपड़े अपवित्र हो जाते हैं और पूजापाठ नहीं हो पाता।
लोक जनशक्ति पार्टी, रामविलास के जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। आए दिन इस रास्ते में गाड़ी फिसलने से दुर्घटना होती रहती है।
मामले के हल के लिए हमने किशनगंज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री से बात की। उन्होंने कहा कि 15 तारिख को सड़क सुरक्षा को लेकर एक बैठक होने वाली है। वहां इस मामले में संबंधित अधिकारी से बात कर जल्द से जल्द यह समस्या दूर की जाएगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
