बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए जारी नई अवकाश तालिका को शिक्षा विभाग ने रद्द कर दिया है। अब सरकारी स्कूलों में पुरानी अवकाश तालिका के आधार पर ही छुट्टी होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। यह आदेश सभी राजकीय / राजकीयकृत प्रारंभिक व माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए जारी हुआ है।
उल्लेखनीय है कि विभाग ने 29 अगस्त को सरकारी स्कूलों में छुट्टियों को कम करने का आदेश निकाला था। सितंबर से दिसंबर महीने के बीच बची हुई 23 दिन की छुट्टियों को घटाकर 11 दिन कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त रक्षाबंधन के लिए घोषित छुट्टी को भी रद्द कर दिया गया था।
Also Read Story
विभाग के इस कदम का शिक्षकों से लेकर राजनीतिक पार्टियों तक ने विरोध किया था। मैं मीडिया ने भी शिक्षकों और शिक्षक संघों से बात कर इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। माना जा रहा है कि शिक्षकों के विरोध को देखते हुए ही विभाग ने अपने पिछले आदेश को वापस लिया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
