बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत राज्य भर में 172 सड़कों के निर्माण की घोषणा की है। इनमें किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड की 27 सड़कों के निर्माण के लिए मंज़ूरी दी गई है। इन सड़कों के निर्माण के लिए कुल 48.37 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है।
खबर का असर
बीते दिनों ‘मैं मीडिया’ ने किशनगंज जिले की विभिन्न सड़कों की स्थिति पर ख़बरें दिखाई थीं। वहीं , बीते 11 अक्टूबर को फाला पंचायत के धर्मबीटा में सड़क न होने के कारण ग्रामीणों की मुश्किलों को हमने अपनी खबर के द्वारा प्रकाश में लाने का प्रयास किया था।
Also Read Story
धर्मबीटा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने हमें बताया था कि पंचायत भवन से डुबानोचि, आमबाड़ी जाने वाले मुख्य मार्ग पर दशकों से पक्की सड़क नहीं बनाई गई। सड़क न होने से गांव निवासी स्कूल, अस्पताल, बाजार या पंचयात भवन जाने के लिए दस बार सोचते हैं क्योंकि बरसात के मौसम में रास्ते में पानी और कीचड़ का जमावड़ा रहता है।
फाला पंचायत भवन चौक से धर्मबीटा होते हुए डुबानोचि आमबाड़ी तक जाने वाली सड़क को मंज़ूरी मिल गई है। कुल 27 सड़कों में से आमबाड़ी में बनने वाली सड़क सबसे लंबी होगी जिसकी लंबाई 3.3 किलोमीटर बताई गई है। इसके लिए कुल 4 करोड़ एक लाख 32 हज़ार का बजट पास किया गया है जो कि पोठिया में सभी सड़कों के निर्माण के लिए पारित राशियों में सबसे अधिक है।
पोठिया में सड़कों के निर्माण को लेकर हमने किशनगंज विधायक इज़हारुल हुसैन से बात की। उन्होंने बताया कि कुल 37 मुख्य सड़कों की सूची बनाई गई है, फिलहाल 27 सड़कों को स्वीकृति मिल गई है। बाकी 10 सड़के भी आने वाले दिनों में स्वीकृत करा ली जाएंगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।