बिहार के किशनगंज में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय का भवन वर्षों से जर्जर स्थिति में था। एक से आठवीं कक्षा वाला यह विद्यालय केवल दो कमरों में चल रहा था। इन कमरों की भी हालत बेहद जर्जर थी। बच्चे जिन कक्षाओं में बैठ कर पढ़ते थे वहां एस्बेस्टस की छत टूट टूट कर गिर रही थी और स्कूल में छात्र डर के साये में पढ़ाई करने पर मजबूर थे।
‘मैं मीडिया’ ने इस विद्यालय की बदहाली पर इसी साल 2 जनवरी को ‘खंडहर में तब्दील होता किशनगंज का राजकीय कन्या मध्य विद्यालय‘ के शीर्षक से एक खबर चलाई थी। इससे पहले 22 नवंबर 2022 को भी ‘स्कूल जर्जर, छात्र जान हथेली पर लेकर पढ़ने को विवश’ के शीर्षक से हमने इस स्कूल की जर्जरता को दर्शाया था।
Also Read Story
‘मैं मीडिया’ की खबर का असर हुआ और किशनगंज जिला शिक्षा विभाग ‘वर्किंग मोड’ में आया। इसके परिणाम में स्कूल के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और आगे भी और निर्माण कार्य कराने की मंज़ूरी दे दी गई है।
स्कूल के प्रधान शिक्षक प्रशांत दास ने बताया कि विभाग ने तत्काल तौर पर एक भवन तैयार कराने का निर्णय लिया है जिसका काम शुरू हो चुका है। स्कूल के छात्र -छात्राओं के लिए और भी भवन निर्माण कराने की बात कही गई है।
“भवन नहीं रहने के कारण हम लोग काफी परेशान थे। बारिश के मौसम में, आंधी तूफ़ान में काफी डर के साये में पढ़ाई होती थी। ‘मैं मीडया’ का मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ कि आप लोगों की वजह से वरीय पदाधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया। अभी तत्काल, विद्यालय परिसर को एक भवन दिया गया है जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और आगे भी भवन बनेगा,” प्रधान शिक्षक ने कहा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।