पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत चाकुलिया सर्किल के कासुर फ्री प्राइमरी स्कूल के पास पर्याप्त ज़मीन नहीं होने के कारण पुरानी बिल्डिंग के ऊपर ही कमरे बनाए गए थे, लेकिन ऊपर की मंज़िल तक जाने के लिए सीढ़ी नहीं बनाई गई थी। सालभर से ऊपर हो जाने के बाद भी सीढ़ी का अता-पता नहीं था।
‘मैं मीडिया’ ने 4 फ़रवरी 2023 को इसको लेकर एक वीडियो रिपोर्ट की थी। इस वीडियो रिपोर्ट को फेसबुक पर 1 मिलियन के ज़्यादा लोगों ने देखा, जिसके बाद विभाग हरकत में आया और अब इस स्कूल में सीढ़ी बन कर तैयार है।
Also Read Story
स्थानीय ग्रामीण अफ़रोज़ बताते हैं, “करीब दो महीने पहले सीढ़ी बनायी गयी है, हालांकि अभी उसमें पेंटिंग नहीं हुई है, लेकिन ऊपर जाने के लिए अब सीढ़ी की सुविधा है, जिससे ग्रामीण खुश हैं।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।