बिहार में गरीब परिवारों की आर्थिक सशक्तिकरण से संबंधित बिहार लघू उद्यमी योजना के लिये ऑनलाई आवेदन की शुरूआत हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की आख़िरी तारीख़ 20 फरवरी है।
आपको बता दें कि बिहार के 94 लाख से अधिक ग़रीब परिवारों को राज्य सरकार ‘बिहार लघु उद्यमी योजना’ के तहत दो-दो लाख रुपये देगी। यह सहायता राशि ग़रीब परिवारों को छोटे-मोटे उद्योग-धंधे स्थापित करने के लिये दी जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 7 नवंबर को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के संबोधन के दौरान इस योजना का ऐलान किया था। 16 जनवरी को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिली थी।
इस राशि से लाभार्थी हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, ढाबा समेत 62 तरह के उद्योग-धंधे शुरू कर सकते हैं। यदि लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे, तो रैंडम आधार पर लाभुकों का चयन किया जायेगा।
योजना के लिये एक राज्यस्तरीय निगरानी कमिटी बनाई जायेगी, जो लक्ष्य का निर्धारण कर लाभुकों का चयन करेगी। निगरानी कमिटी के अध्यक्ष उद्योग विभाग के सचिव होंगे और इस कमिटी में विभाग के प्रधान सचिव और अपर मुख्य सचिव भी शामिल होंगे।
Also Read Story
आपको बताते चलें कि बिहार सरकार द्वारा करायी गयी जाति आधारित गणना में पता चला है कि राज्य में 94,33,312 लाख गरीब परिवार हैं। इसमें उन्हीं परिवारों को शामिल किया गया है, जिनकी मासिक आय छह हज़ार रुपये से कम है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।