ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन आठ चरणों में पूरा होता है। अंचल अधिकारी आवेदन की जांच करने के बाद उसे स्वीकार करता है। इसके बाद आपको भू मापी के लिए शुल्क जमा करना होगा, जिसके बाद नापी की तारीख मिलेगी। मापी के बाद विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट भी आपको ऑनलाइन मिल जायेगी।
अब ऑनलाइन आवेदन के बारे में सिलसिलेवार जानते हैं। सबसे पहले गूगल पर emapi.bihar.gov.in सर्च करिए।
वेबसाइट खुलते ही आपको ऊपर कई विकल्प देखेंगे।
चूँकि आप पहली बार वेबसाइट पर आवेदन करने वाले हैं, इसीलिए पहले आपको एक आईडी तैयार करना होगा, तब आप लॉगिन करके मापी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले तैयार करें अपना आईडी
आईडी तैयार करने के लिए “Don’t have an account?” पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करते ही फॉर्म खुल जायेगा।
पर्सनल डिटेल्स में, नाम, मोबाइल नंबर, email ID दर्ज करना होगा और अपनी सुविधा अनुसार password भी तैयार करना है।
उसके बाद एड्रेस डिटेल्स भरना है। यहाँ आपको अपना पता, गांव या शहर का नाम, जिला, राज्य और पिन कोड दर्ज करना है।
Also Read Story
फॉर्म भरने के बाद Register Now पर क्लिक कर दें। दर्ज मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में OTP जायेगा। OTP दर्ज कर वेलिडेट पर क्लिक कर दें। इस तरह आपका आईडी तैयार हो गया। अब आप ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं, क्योंकि आप अभी लॉगिन भी हैं। यदि आप बाद में आवेदन करना चाहते हैं, तो लॉगआउट कर दीजिये। जब आवेदन करना हो, तो वापस लॉगिन कर लीजियेगा।
मापी हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए “अप्लाई फॉर मापी” पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही मोबाइल नंबर माँगा जा रहा है। आपने जिस मोबाइल नंबर से आईडी बनाई है, उसे दर्ज कर जेनेरेट OTP पर क्लिक करें और मोबाइल पर आए ओटीपी दर्ज करें। इस प्रकार आप लॉगिन हो चुके हैं। यहाँ आपको आवेदन से जुड़े सभी जानकारी मिलने वाली हैं।
आठ चरणों में आवेदन होता है पूरा
नया आवेदन करने के लिए अप्लाई फॉर मापी पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही फॉर्म खुल जायेगा। फॉर्म को भरने के लिए कुल आठ चरणों से गुजरना है।
पहला चरण : जिला और अंचल का चयन
दूसरा चरण : हल्का, मौजा, भाग संख्या, पृष्ठ संख्या यानी जमाबंदी डिटेल्स भरकर निचे के बटन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करते ही जमाबंदी का पूरा डिटेल्स यानी रकबा और चौहद्दी आपको दिखने लगेगा।
अब आप जिस जगह की मापी करवाना चाहते हैं, उस जगह का खाता संख्या और प्लाट संख्या के साथ डिसमिल में रकबा दर्ज करें। एक से अधिक प्लाट है तो ऐड पर क्लिक करना है, प्रत्येक को एक एक कर दर्ज करना है। जानकारियां दर्ज कर लेने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएँ।
तीसरे चरण में आपको आवेदक का विवरण दर्ज करना है। पहले आवेदक का नाम, रैयत से सम्बन्ध, रैयत का नाम, आवेदक का आधार संख्या, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और हो सके तो और एक मोबाइल नंबर दर्ज कर दें। उसके बाद वर्तमान पता और स्थाई पता दर्ज करें, सेव एंड नेक्स्ट पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
स्टेप चार में आपको चौहद्दी बताना है, यानी जिस जमीन की मापी करने के लिए आवेदन हो रहा है उसके उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम के रैयतों के नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज करना है। पुनः सेव एंड नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
पांचवें चरण में आपको वैसे लोगों या हिस्सेदारों की जानकारी दर्ज करना है, जिसे आप मापी की सूचना भेजना चाहते हैं। यानी कि मापी के दिन जिन हिस्सेदारों को आप मापी वाले स्थान पर मौजूद रहने की सूचना भेजना चाहते हैं, उनकी जानकारी भरना है। एक से अधिक लोगों की जानकारी दर्ज करने के लिए प्रत्येक की जानकारी दर्ज होने के बाद ऐड पर क्लिक कर दें। सभी नाम नीचे दिखने लगे तो सेव एंड नेक्स्ट दबाकर आगे बढ़ जाएँ।
छठवें चरण में आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जैसे- जमीन आपके दखल में है या नहीं, मापी क्यों करवाना है, आवेदक मापी शुल्क भरने को तैयार है कि नहीं, जमीन टाइटल सूट या अन्य विवादों से मुक्त है कि नहीं, मापी तत्काल करवाना चाहते हैं या सामान्य। यदि आप तत्काल का चयन करते हैं, तो अगला सवाल इसी से जुड़ा है। अतः उसके जवाब पर टिक कर दें। इस सवालों का जवाब देने के बाद आगे बढ़ें।
क्या क्या दस्तावेज हैं जरूरी
आगे आपको जमीन से जुड़े कागजात अपलोड करना है, जैसे सर्वे खतियान, लगान रशीद, म्यूटेशन करेक्शन स्लिप, कोर्ट आर्डर, सेटलमेंट आर्डर, खेसर पंजी या डीड आदि में से कोई एक। अगर एक से अधिक कागजात उपलब्ध हैं तो एक से अधिक भी अपलोड किया जा सकता है। प्रत्येक को एक एक कर अपलोड करें, फिर सेव एंड नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
आगे आपको रिमार्क्स का आप्शन मिलेगा, यदि आप कोई अतिरिक्त जानकारी भरना चाहते हैं तो भरिये अन्यथा खाली छोड़ सकते हैं। अब जैसे ही सेव एंड नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे आपको टेम्पररी आवेदन संख्या मिल जायेगा। आपका आवेदन अब अंचल अधिकारी के पास पहुंच चुका है। अंचल अधिकारी अमीन से जांच करायेंगे, जांच में संतोषजनक रिपोर्ट आने के बाद अंचल अधिकारी आवेदन को आगे बढ़ाएंगे। उसके बाद आवेदक मापी शुल्क जमा कर सकते हैं।
फीस जमा करने के लिए एप्लीकेशन स्टेटस में पेंडिंग फॉर पेमेंट में जाना होगा, पेमेंट का आॕप्शन दिखेगा। जैसे ही पेमेंट हो जायेगा, मापी के लिए आपसे तारीख चुनने को कहा जायेगा। यदि आपकी तय तारीख पर अमीन उपलब्ध होंगे, तब आपको बता दिया जायेगा। अमीन उपलब्ध नहीं होने पर अंचल अपनी ओर से कोई डेट फाइनल कर आपको बताएगा।
मापी हो जाने के बाद मापी की रिपोर्ट भी आप यहीं से देख सकते हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।