आधार कार्ड को लेकर ज्यादातर लोग बहुत परेशान होते हैं। किसी को अपना आधार कार्ड बनवाना है, तो किसी को मोबाइल नंबर अपडेट करना है। किसी को आवासीय पता में बदलाव कराना है तो किसी को अपना नाम या फिर माता या पिता के नाम में सुधार करवाना है। किसी को यह पता लगाना है कि आधार से जुड़ा काम कहां से होगा यानी कि आधार सेंटर है कहां?
इस वीडियो में हम इन्हीं बिंदुओं पर एक-एक कर बात करेंगे। साथ ही बताएंगे कि अलग अलग काम के लिए किस तरह के कागजात मान्य हैं।
आधार से संबंधित ज्यादातर काम आधार सेंटर से कराना होता है। हालांकि, कुछ गिने चुने काम को ऑनलाइन किया जा सकता है। ऑनलाइन सुविधाओं का फायदा वही लोग उठा सकते हैं, जिनका आधार मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से जुड़ा हुआ है।
आधार कार्ड में नाम जोड़ना हो या फिर पहले से जुड़े नाम में कोई सुधार करवाना हो, इन सभी काम के लिए आवेदक को कुछ कागजात जमा करना होता है।
एक ऐसा कागज जिससे पहचान की पुष्टि हो, दूसरा ऐसा कागज जिससे एड्रेस की पुष्टि हो, तीसरा ऐसा कागज जिससे जन्मतिथि की पुष्टि हो और चौथा ऐसा कागज जिससे परिवार के मुखिया के साथ रिश्ते की पुष्टि हो।
अब इन चार बातों की पुष्टि के लिए कोई भी कागज अपनी मर्जी से नहीं दे सकता है। इसके लिए कागजातों की एक सूची है। जैसे आपकी पहचान की पुष्टि के लिए मुख्य रूप से पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशनर फोटो कार्ड, भामाशाह कार्ड, विकलांगता आईडी कार्ड/विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र, बैंक खाता नाम और पता के साथ, जाति प्रमाण पत्र फोटो के साथ, फोटो के साथ विवाह प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है।
इसी तरह, एड्रेस की पुष्टि के लिए मुख्य रूप से पासपोर्ट, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, बिजली बिल, बीमा योजना, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए), पानी का बिल, आर्म्स लाइसेंस, किसान पासबुक, TC या SLC., स्कूल आइडेंटिटी कार्ड, टेलीफोन बिल आदि की जरूरत पड़ती है।
जबकि परिवार के मुखिया से रिश्ते की पुष्टि के लिए मुख्य रूप से राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड, पासपोर्ट, मान्यता प्राप्त शैक्षणिक सर्टिफिकेट, MP/MLA/MLC/ नगर पार्षद/राजपत्रित अधिकारी के द्वारा जारी किया गया फोटो वाला पहचान पत्र आदि चाहिए।
वहीं, जन्म तिथि की पुष्टि के लिए काफी कम कागजात का ऑप्शन है। इनमें मुख्य रूप से बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, सरकारी बोर्ड या यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किया हुआ मार्कशीट या एसएलसी, केंद्र या राज्य के द्वारा जारी किया गया पेंशन पेमेंट ऑर्डर आदि शामिल हैं।
अगर आप नये आधार पंजीकरण के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो आपको चारों ओरिजिनल कागज आधार सेंटर ले जाना होगा जिसे स्कैन करने के बाद लौटा दिया जायेगा।
अगर एड्रेस में सुधार करना चाहते हैं तो एड्रेस की पुष्टि के लिए मान्य ओरिजिनल कागज, नाम में बदलाव के लिए नाम की पुष्टि के लिए मान्य ओरिजिनल कागज सहित घोषणा पत्र की जरूरत होगी। वहीं, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, लिंग और फोटोग्राफ अपडेट करने के लिए किसी तरह के कागजात की जरूरत नहीं होती है।
Also Read Story
तमाम तरह के कागजात और फॉर्म भरकर तैयार रखने के बाद भी हो सकता है कि भीड़भाड़ के कारण आधार केंद्र का चक्कर काटना पड़े। तो इससे बचने का आसान रास्ता यह है कि आधार के वेबसाइट से अपॉइंटमेंट बुक कर लिया जाए। अगर आप ने कभी ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरा है तो अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए किसी जानकार की मदद लें। अपॉइंटमेंट बुक करके नया आधार पंजीकरण, नाम में अपडेट या सुधार, पता अपडेट या सुधार, जन्मतिथि अपडेट या सुधार, लिंक अपडेट या सुधार, बायोमेट्रिक अपडेट या सुधार, मोबाइल नंबर अपडेट और ईमेल अपडेट कराया जा सकता है। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि अपॉइंटमेंट वाली सुविधा को पूरी तरह से शुरू नहीं किया गया है इसलिए यह फायदा कुछ ही जगहों के लोगों को मिल सकेगा।
आपके पास सारे कागजात हैं लेकिन आपको पता नहीं कि आपके आसपास कहाँ-कहाँ आधार सेंटर है तो यह जानने के लिए आपको सबसे पहले आधार के वेबसाइट पर जाना होगा। वहां “गेट आधार” पर क्लिक करने के बाद सबसे ऊपर ही Locate an enrolment center (https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx) पर क्लिक करना है। आप कई तरह से आधार सेंटर खोज सकते हैं। सबसे बेहतर है कि पिनकोड (https://appointments.uidai.gov.in/EACenterSearch.aspx?value=2) अंकित करके अपने आसपास के आधार सेंटर को खोजें।
अगर आधार कार्ड में किसी तरह का कोई ऑनलाइन अपडेट करना हो, तो इसके लिए Aadhaar Update Service में क्लिक करके Update Address in your Aadhaar में क्लिक करें। फिर अपने आधार संख्या और लिंक्ड मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करें। यहां से आप कई तरह के अपडेट कर सकते है। साथ ही साथ यहीं से आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
वहीं, अगर आप किसी तरह का कोई कम्प्लेन करना चाहते हैं तो 1947 पर कॉल करके help@uidai.gov.in पर ईमेल के माध्यम से और सीधे वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/file-complaint) के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।