बिहार सरकार राज्य के दिव्यांग जनों के लिए एक योजना चला रही है। इसमें दिव्यांग जनों को सरकार फ्री में बैटरी से चलने वाली ट्राई साइकिल देगी। अब सवाल है कि इस योजना का लाभ कौन कौन ले सकते हैं।
यानी कि किस तरह के दिव्यांग व्यक्ति को बैटरी से चलने वाली ट्राईसाइकिल मिलेगा। यह जानने के लिए आपको इस वीडियो को अंत तक देखना होगा।
साथियो, सरकार दिव्यांगों को सामाजिक स्तर पर मजबूत बनाने के लिए, उनकी जिंदगी आसान बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है, जिनमें से एक है संबल योजना। इसी योजना का एक मुख्य घटक है “कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण।”
इस योजना के तहत कम से कम 40% दिव्यांगता वाले 5 वर्ष से अधिक उम्र के सभी तरह के लोगों को हाथ से चलाये जाने वाले ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवणयंत्र, कैलिपर्स आदि दिये जाते हैं।
मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना
दिव्यांग छात्र-छात्राओं तथा कामकाजी लोगों में वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत बैटरी से चलने वाली 10000 ट्राई साइकिल बांटने का लक्ष्य रखा गया है।
अगर पात्रता की बात करें, तो बैटरी वाली ट्राई साइकिल उन दिव्यांग जनों को ही दिया जाएगा, जो बिहार राज्य के निवासी हैं तथा बिहार के कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। साथ ही साथ आवास स्थल यानी जहां वे रहते हैं उससे कॉलेज या यूनिवर्सिटी 3 किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी पर स्थित हो। वैसे चलंत (Locomotor) दिव्यांगजन छात्र / छात्राओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा
दूसरा, वैसे चलंत (Locomotor) दिव्यांगजन जो आत्मनिर्भरता के उद्देश्य से बिहार में अपना रोजगार करते हैं और परिवार के कमाऊ सदस्य हैं तथा उनके आवास से उनका रोजगार स्थल यानी जहां वे काम के लिए जाते हैं, वह तीन किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी पर स्थित हो, तो उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
60% या उससे अधिक दिव्यांग होना अनिवार्य
इन दोनों श्रेणियों में से किसी में फिट बैठने वाले लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं। ध्यान रहे कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 60% या उससे अधिक दिव्यांग होना अनिवार्य है। योजना का लाभ लेने के लिए एक ऑनलाइन प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन शुरू करने के पहले आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज जानकारियां मौजूद होना चाहिए।
यह भी याद रखियेगा कि ऑनलाइन शनिवार और रविवार को नहीं किया जा सकेगा बाकी दिनों में सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपके पास निम्न चीजें मौजूद हों। जैसे
आवेदन का डिजिटल Photo जिसकी अधिकतम size 50kb और डायमेंशन 200*230 px, आवेदक का हस्ताक्षर जिसकी अधिकतम Size 20kb और डायमेंशन 140*60px , आवेदक का email ID जो महत्वपूर्ण है।
साथ ही जन्म प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (आय 2 लाख से कम होना चाहिए), अगर पढ़ाई कर रहे हैं तो कॉलेज का पहचान पत्र और अगर काम कर रहे हैं तो कार्य स्थल क से जुड़े कागजात।
Also Read Story
ये सभी कागजात का अलग अलग pdf फाइल तैयार रखें, फिर ऑनलाइन आवेदन start करें ।
Online आवेदन के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
रजिस्ट्रेशन इस वेबसाइट online.bih.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।
नया इंटरफेस खुलेगा इसी इंटरफेस में आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा, वहाँ क्लिक करेंगे तो फॉर्म खुल जाएगा।
सबसे पहले ऑप्शन में आपको बताना है कि आप शिक्षा या रोजगार से जुड़े हैं। आवेदक अपना नाम, माता या पिता का का नाम अंग्रेजी में भरें, जन्मतिथि डालें, उसके बाद दिव्यांगता की श्रेणी का चयन करें चूंकि यह योजना सिर्फ चलंत दिव्यांगता के लिए ही है इसीलिए यहाँ आपको एक ही ऑप्शन मिलेगा।
इसी प्रकार मांगी गई बाकी जानकारियां भी भरें, आधार नंबर डालने के बाद सामने से लाल बटन पर क्लिक करें जो आपके आधार संख्या की सत्यता की पुष्टि करेग। पुष्टि होते ही जहां आधार संख्या डाला गया है हरा हो जाएगा.
Email ID मोबाइल नंबर के बाद अपनी मर्जी का एक पासवर्ड डालें जिसे आपको याद रखना अनिवार्य है।
उसके बाद अग्री पर क्लिक करें। फिर रजिस्टर पर क्लिक कर दें। रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाने पर एक विंडों में आपको आपका यूजर ID और पासवर्ड दिखेगा जिसे प्रिंट कर लें या फिर लिख कर रख लें.
यहां तक आपका रजिस्ट्रेशन हुआ। अब आपको ऑनलाइन आवेदन पूरा करना है इसके लिए आपको login करना होगा।
ऊपर कोने में login पर क्लिक करें और जो ID पासवर्ड मिला था उसे डालें। कैप्चा डालने के बाद login button पर क्लिक करें।
अब यहां से बचा खुचा काम पूरा करना है।
उम्मीद करते हैं कि आपको इस वीडियो से बहुत कुछ जानने को मिला होगा, आपके मन में कोई सवाल, कोई टिप्पणी या कोई सुझाव हो तो कमेंट कर ज़रूर बताएं और साथ ही साथ विडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि जरूरतमंदों तक यह वीडियो पहुंच जाए।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

यदि किसी विकलांग भाई का स्कूल का सर्टिफिकेट है इसमें जन्म तिथि शो कर रहा है !तो क्या उसको भी जन्म प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य है !तभी आवेदन होगा !कोई बताए!